![Ajay Devgn ने दिया Friendship Day का सरप्राइज, रिलीज किया धांसू सॉन्ग](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/01/886828-rrr.jpg)
Ajay Devgn ने दिया Friendship Day का सरप्राइज, रिलीज किया धांसू सॉन्ग
Zee News
Friendship Day 2021: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का पहला गाना 'दोस्ती' (Dosti) रिलीज हो गया है.
नई दिल्ली: दोस्ती की भावना को एक गीत में ढालना भारतीय फिल्मों में हमेशा से पसंद किया गया है. आज Friendship Day 2021 के मौके पर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का पहला गाना 'दोस्ती' (Dosti) शेयर करके अपने फैंस को सरप्राइज दिया है. मशहूर फिल्म निर्माता एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म का ये गाना सामने आते ही वायरल हो रहा है. यह सॉन्ग फिल्म् के लीड किरदारों के बीच की दोस्ती को दिखाता करता है. पीरियड ड्रामा स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू के युवा दिनों की एक काल्पनिक कहानी है. इस जबर्दस्त गाने को अमित त्रिवेदी ने गाया है. देखिए ये वीडियो...More Related News