
Airtel दे रहा फ्री इंटरनेट, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा, जानिए पाने का आसान तरीका
AajTak
Airtel Free Data: अगर आप एक एयरटेल यूजर हैं, तो कंपनी फ्री डेटा ऑफर कर रही है. फ्री डेटा को पाने के लिए आपको एयरेटल थैंक्स ऐप यूज करना होगा. हालांकि, फ्री डेटा वाउचर सभी यूजर्स को नहीं मिल रहा है. आइए जानते हैं कंपनी किसे और कैसे दे रही फ्री डेटा.
Airtel कुछ यूजर्स को 1GB का कॉम्लिमेंट्री डेटा दे रहा है. कंपनी 1GB का हाई स्पीड डेटा वाउचर के रूप में कुछ यूजर्स को ऑफर कर रही है. ये डेटा उन यूजर्स को मिल रहा है, जिन्होंने कंपनी का स्मार्ट प्लान लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो टेलीकॉम ऑपरेटर यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दे रहा है. कंपनी यूजर्स के अकाउंट में फ्री डेटा वाउचर ऐड कर रही है.
Only Tech की रिपोर्ट के मुताबिक, हाई स्पीड डेटा कॉम्पलिमेंट्री मिल रहा है और कंज्यूमर्स को यह वाउचर के रूप में मिलेगा. यूजर्स इस वाउचर को Airtel Thanks ऐप के कूपन सेक्शन में जाकर क्लेम कर सकते हैं.
कस्टमर्स को मिल रहा हाई स्पीड कॉम्पलिमेंट्री तीन दिनों के लिए ही उपलब्ध होगा और 1 जून को यह डेटा अपने आप एक्सपायर हो जाएगा. यानी एक जून से पहले आप इसे क्लेम कर लें, वर्ना इसके बाद आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा.
यह डेटा सिर्फ स्मार्ट प्लान वाले यूजर्स को मिल रहा है. कंपनी का स्मार्ट प्लान 99 रुपये की कीमत पर आता है. क्लेम करने के महज 15 मिनट के अंदर ही यूजर्स के अकाउंट में डेटा क्रेडिट हो जाएगा. Airtel का स्मार्ट प्लान एक अफोर्डेबल ऑप्शन है. यह रिचार्ज ऑफर उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है, जो कम कीमत में एक महीने की वैलिडिटी चाहते हैं.
99 रुपये की कीमत वाले इस प्लान में यूजर्स को 200MB डेटा मिलता है. इसमें कंज्यूमर्स को 99 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. इस प्लान में आप 1 पैसे प्रति सेकेंड की रेट के लोकल कॉल्स कर सकते हैं. SMS के लिए आपको 1 रुपये और 1.5 रुपये क्रमशः लोकल और एसटीडी नेटवर्क पर खर्च करने होंगे.
कुल मिलाकर अगर आप एक अफोर्डेबल रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं, तो एयरटेल के इस प्लान को ट्राई कर सकते हैं. कंपनी इस प्लान को पहले 79 रुपये में ऑफर करती थी, लेकिन पिछले साल हुए टैरिफ हाई के बाद इसकी कीमत 99 रुपये हो गई है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!