Air Pollution से बढ़ रहा 'Dementia' का खतरा, सोचने की क्षमता हो रही कम; नई स्टडी में हुआ खुलासा
Zee News
दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे वायु प्रदूषण (Air Pollution) से लोगों में 'डिमेंशिया' (Dementia) बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसका खुलासा एक नई रिपोर्ट में हुआ है.
वाशिंगटन: दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे वायु प्रदूषण (Air Pollution) से लोगों में 'डिमेंशिया' (Dementia) बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस बीमारी में लोगों सोचने की क्षमता और याददाश्त धीरे-धीरे कम होती चली जाती है. अमेरिका (USA) में की गई एक नई स्टडी में पाया गया है कि हवा में मौजूद 2.5 माइक्रोमीटर से कम व्यास के कण (PM2.5) लोगों में ज्यादा खतरा बढ़ा रहे हैं. PM2.5 में धूल के बेहद बारीक कण हवा में घुल जाते हैं और सांस के जरिए वे धीरे इंसान के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं. जिससे उन इलाकों में रहने वाले लोगों को ‘डिमेंशिया’ (Dementia) का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है.More Related News