Afghanistan Taliban Crisis: कौन हैं अफगानिस्तान सरकार की तरफ से तालिबान के खिलाफ लड़ाई के 'हीरो' और 'विलेन'?
Zee News
जब से जलमय खलीलजाद (Zalmay Khalilzad) को अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान का विशेष राजदूत नियुक्त किया गया, तब से ऐसी कई तस्वीरें सामने आईं जिनमें वे तालिबानी नेताओं के साथ गलबहियां करते दिखाई दिए. खलीलजाद के विपरीत, अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक ऐसा नेता भी था जो लगातार तालिबान से लोहा लेता रहा और उसे समर्थन देने के लिए पाकिस्तान पर हमलावर रहा.
नई दिल्ली: कुछ हफ्ते पहले ही अमेरिका (Amerca) से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अफगानिस्तान के लिए विशेष अमेरिकी दूत जलमय खलीलजाद (Zalmay Khalilzad) को एक अमेरिकी नागरिक अपशब्द सुनाते हुए दिखाई दे रहा था. वीडियो में खलीलजाद को अमेरिका की किसी सरकारी इमारत के सामने वह व्यक्ति अपशब्दों से संबोधित कर एक ‘हारने वाला व्यक्ति’ कह रहा है और पूछ रहा है कि अफगानिस्तान का क्या हुआ? खलीलजाद उससे बचते हुए तेज कदमों से भवन में प्रवेश करने का प्रयास करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने पर उस पर दुनियाभर के पत्रकारों, सामरिक मामलों के विशेषज्ञों, और इंफ्लुएंसर्स ने टिप्पणी की और यूजर्स ने अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दीं. कोई अमेरीकी नागरिक की निंदा कर रहा था तो कोई उसे सही ठहरा रहा था. बहरहाल, अधिकांश प्रतिक्रियाओं में खलीलजाद पर पाकिस्तान (Pakistan) की शह पर तालिबान (Taliban) के हाथों अफगानिस्तान (Afghanistan) बेच देने का आरोप लगाया गया. वहीं, कई यूजर्स ने उन्हें आईएसआई का ‘मोहरा’ तक करार दिया.More Related News