Afghanistan Crisis: काबुल से 85 भारतीयों को लेकर वायुसेना की एक और फ्लाइट ने भरी उड़ान, आज पहुंचेंगे देश
Zee News
सोमवार को 40 से ज्यादा भारतीयों को लेकर पहली उड़ान भारत पहुंची थी. भारतीय राजनयिकों, अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों व वहां फंसे कुछ भारतीयों समेत करीब 150 लोगों के साथ दूसरा सी-17 विमान मंगलवार को भारत पहुंचा था.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान के दारुल हुकूमत काबुल में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय वायुसेना के फौजी जहज़ के जरिए शनिवार को काबुल से करीब 85 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सरकार अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों को देखते हुए लगातार भारतीयों की वापसी के काम में लगी हुई है. सूत्रों ने बताया कि विमान ईंधन भरवाने के लिए ताजिकिस्तान के दुशांबे में बहिफ़ाज़त उतरा. An Indian Air Force C-130J transport aircraft took off from Kabul with over 85 Indians. The aircraft landed in Tajikistan for refuelling. Indian government officials are helping in evacuation of Indian citizens on the ground in Kabul: Sources जराए के मुताबिक, भारतीयों को काबुल से निकालने के बाद यह विमान ताजिकिस्तान के दुशांबे में उतरा. उड़ान के शाम तक दिल्ली के निकट हिंडन वायुसैनिक अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है. तालिबान के रविवार को काबुल पर कब्जा जमाने के बाद भारत पहले ही अफगान दारुल हुकूमत से भारतीय राजदूत और दूतावास के अन्य कर्मियों समेत 200 लोगों को वायुसेना के दो सी-19 परिवहन विमानों के जरिये वहां से निकाल चुका है.More Related News