Afghanistan: शादी समारोह पर अचानक हुआ हमले में 7 लोगों की मौत, मोर्टार से दागे थे गोले
Zee News
अफगानिस्तान में एक शादी समारोह के दौरान मोर्टार से गोले दागे गए, जिनकी चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए.
काबुल: उत्तरी अफगानिस्तान (North Afghanistan) में चल रहे एक शादी समारोह में अचानक मोर्टार से गोले दागे जाने लगे, जिसकी चपेट में आकर कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 अन्य घायल हो गए. मरने वालों में अधिकतर बच्चे हैं. कापीसा प्रांत के पुलिस प्रवक्ता शहयाक शोरेश ने रविवार को कहा कि तालिबान चरमपंथियों ने तागब जिले में एक सरकारी सुरक्षा चौकी को निशाना बनाकर मोर्टार के गोले दागे, जिनकी चपेट में एक मकान भी आ गया. उन्होंने कहा कि हमला बीती रात हुआ. हालांकि तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने ट्वीट कर पुलिस पर आम लोगों के मकान को निशाना बनाकर मोर्टार से कई गोले दागने का आरोप लगाया.More Related News