
AFG vs ENG CT 2025 Highlights: अंग्रेजों के जानी दुश्मन हैं अफगान! पहले वर्ल्ड कप, अब 16 महीने बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में तोड़ा गुरूर
AajTak
AFG vs ENG CT 2025 Highlights: इंग्लैंड की टीम का आईसीसी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान गणित बिगाड़ती आ रही है. पहले ऐसा ही 2023 के वर्ल्ड कप में हुआ और अब ठीक उसके 16 महीने बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में हुआ. जहां इंग्लैंड को 8 रनों से हार मिली.
Afghanistan vs England, Champions trophy 2025: तारीख थी 15 अक्टूबर 2023, जगह: दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, मौका था: इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला. उस मुकाबले में अफगानिस्तान से अपने से मजबूत कही जा रही है इंग्लैंड की टीम को 69 रनों से हराकर तब वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर किया था. यह जीत इस लिहाज से भी अहम थी, क्योंकि उससे पहले अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप हिस्ट्री में महज एक मुकाबला 2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ जीता था.
दिल्ली के उस वनडे वनडे मुकाबले के बाद ऐसी ही पुनरावृत्ति चैम्पियंस ट्रॉफी में देखने को मिली. जहां इंग्लैंड की टीम को 8 रनों से हराकर अफगानी टीम ने नॉकआउट (बाहर) कर दिया. ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को अफगानिस्तान ने बुधवार (26 फरवरी) को रोमांचक अंदाज में 8 रनों से हरा दिया. यह हार इंग्लैंड की ODI में लगातार छठी हार रही.
चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत के दो सबसे बड़े हीरो रहे. पहले इब्राहिम जादरान और दूसरे अजमतुल्लाह उमरजई. जादरान ने बल्लेबाजी में 177 रनों की पारी 146 गेंदों में खेली. इसमें 12 चौके ओर 6 छक्के भी शामिल रहे. इसकी बदौलत अफगानिस्तान ने 325/7 का स्कोर खड़ा किया.
बाद में गेंदबाजी के दौरान अजमतुल्लाह उमरजई चमके, जिन्होंने 58 रन लेकर 5 विकेट झटके. इससे पूर्व उमरजई ने 41 रन भी बनाए. हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी ने भी 40-40 रन बनाए. अफगानिस्तान की जीत के साथ उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद एक बार फिर जवां हो गई हैं, वहीं इंग्लैंड चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई.
Afghanistan take an absolute nail-biter to stay alive in the #ChampionsTrophy 2025 🤯📈#AFGvENG ✍️: https://t.co/6IQekpiozs pic.twitter.com/b3PUb6jfZo
वैसे ओवरऑल दोनों ही टीमों के बीच कुल 4 वनडे मुकाबले हुए हैं. जहां आंकड़ा 2-2 की बराबरी पर आ गया है. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले दोनों वनडे मैच जीते हैं.

दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुस्लिम संगठनों ने वक्त बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता देशभर से एकत्र हुए. उनका कहना है कि यह काला कानून है और उनके धार्मिक अधिकारों का हनन करता है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन करेंगे. VIDEO

हिन्दू-मुसलमान पर तेज सियासत के बीच अब केदारनाथ मंदिर पर भी इसका साया पड़ गया है. केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की वकालत की की है. विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि कुछ गैर-हिंदू तत्व केदारनाथ धाम की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. देखिए.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फुरफुरा शरीफ यात्रा पर विवाद छिड़ गया है. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इसे तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करार दिया है. ममता इफ्तार पार्टी में शामिल होंगी. विपक्ष का आरोप है कि ममता हिंदू और मुस्लिम दोनों वोट बैंकों को साधने की कोशिश कर रही हैं. video

दिल्ली पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक नया कदम उठाया है. यूपी के 'एंटी-रोमियो स्क्वाड' की तर्ज पर दिल्ली में 'शिष्टाचार स्क्वाड' बनाया जा रहा है. हर जिले में दो ऐसे स्क्वाड होंगे, जिनका नेतृत्व एसीपी क्राइम अगेंस्ट वीमेन करेंगी. प्रत्येक स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, एक सब-इंस्पेक्टर, आठ कांस्टेबल और चार महिला पुलिसकर्मी शामिल होंगे. VIDEO

लेक्स फ्रिडमैन से चर्चा की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि मेरी ताकत मोदी नहीं 140 करोड़ देशवासी, हजारों साल की महान संस्कृति मेरा सामर्थ्य है. मैं जहां भी जाता हूं, मोदी नहीं जाता है, हजारों साल की वेद से विवेकानंद की महान परंपरा को 140 करोड़ लोगों, उनके सपनों को लेकर, उनकी आकांक्षाओं को लेकर निकलता हूं. इसलिए मैं दुनिया के किसी नेता को हाथ मिलाता हूं तो मोदी हाथ नहीं मिलाता बल्कि 140 करोड़ लोगों का हाथ होता है. तो सामर्थ्य मोदी का नहीं भारत का है.

पीएम मोदी ने पाकिस्तान की आतंक परस्त नीतियों पर करारा वार किया है. अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कहीं पर भी आतंकवाद की घटना घटती है तो कहीं न कहीं पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आता है. पीएम ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद का रास्ता छोडना होगा. देखें ख़बरें सुपरफास्ट.

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. वीएचपी और बजरंग दल ने कब्र हटाने के लिए जन अभियान शुरू किया है. लोगों से तहसील दफ्तरों में जाकर मांग करने की अपील की गई है. महाराष्ट्र सरकार भी कब्र हटाने के पक्ष में है. विपक्ष इसे इतिहास का मामला बता रहा है. छत्रपति संभाजी नगर में कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई है. देखिए VIDEO