
Adivasi Hair Oil: आदिवासी हेयर ऑयल क्यों हो रहा इतना फेमस? डॉक्टर्स से जानें जंगली जड़ी-बूटियों से बने इस तेल की सच्चाई
AajTak
आदिवासी हेयर ऑयल (Adivasi Hair Oil) की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. कई सेलेब्स और इंफ्लूएंसर्स इस हेयर ऑयल को प्रमोट कर रहे हैं. ऐसे में यह हेयर ऑयल कहां बनता है, कैसे बनता है, इतना क्यों फेमस है, डॉक्टर्स की इस तेल के बारे में क्या राय है, इस बारे में जानेंगे.
Know All About Adivasi Hair Oil: लंबे, घने और काले बाल हर किसी को चाहिए. मार्केट में इनके लिए कई तरह के शैंपू, कंडीशनर और हेयर ऑयल मौजूद हैं जो बालों की ग्रोथ अच्छी होने का दावा करते हैं. ऐसा ही एक हेयर ऑयल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसका नाम है आदिवासी हेयर ऑयल (Adivasi Hair Oil). बताया जा रहा है कि यह तेल कर्नाटक के आदिवासी क्षेत्रों से निकलकर आया है और आज कई लोग इसके बारे में जानने लगे हैं. इस तेल को कई सेलेब्रिटीज-इंफ्लूएंसर्स प्रमोट कर रहे हैं जिनमें कॉमेडियन भारती सिंह, कोरियोग्राफर फराह खान, यू-ट्यूबर एल्विश यादव जैसे कई नाम शामिल हैं.
प्रमोशन देखने के बाद यह तेल वृद्ध और युवाओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस हेयर ऑयल का ऐड ऐसे पुरुष और महिला मॉडल्स द्वारा किया जाता है जिनके लंबे, घने और काले बाल हैं. यह भी दावा किया जाता है कि यह तेल बालों की ग्रोथ के लिए जिम्मेदार तो है ही बल्कि यह उन लोगों के सिर पर भी हेयर ग्रोथ कर सकता है जिनके बाल नहीं हैं.
यह तेल कितना प्रभावी है और इसमें कौन-कौन सी औषधियां मिलाने का दावा किया जा रहा है, इसे कौन बनाता है और कैसे बनता है, इस बारे में जानना भी बहुत जरूरी है.
कहां बनता है यह तेल?
पश्चिम एवं दक्षिण भारत के जंगली इलाकों (कर्नाटक) में हक्की पिक्की जनजाति समुदाय है जो जानवरों और पक्षियों का शिकार करती है. यह कर्नाटक की एक अनुसूचित जनजाति है और इसे ऐतिहासिक दृष्टि से राणा प्रताप सिंह से संबंधित माना जाता है. वाइल्ड लाइफ लॉ के कारण जब शिकार बैन हो गया तो वहां के लोगों ने नेचुरल इंग्रेडिएंट से कई चीजों को बनाना शुरू किया था. उसमें से एक था, 'आदिवासी हेयर ऑयल'. नेचुरल इंग्रेडिएंट से बने होने के कारण इसकी चर्चा शुरू हो गई और आज के समय में कई लोग इस तेल को बेचते हैं और बालों के लिए फायदेमंद होने का दावा करते हैं.
आदिवासी हेयर ऑयल के क्या फायदे बताए गए हैं?

PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के मशहूर पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ बातचीत की. तीन घंटे तक चली इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AI को लेकर अपनी राय रखी. दुनिया AI के लिए कुछ भी कर ले, लेकिन भारत के बिना AI अधूरा है. उन्होंने कहा कि यहां सभी एक-दूसरे की अपने अनुभव और ज्ञान से मदद कर सकता है.

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. खासतौर पर पाकिस्तान के कई शहर को लेकर लोगों की दिलचस्पी बनी रहती है. इसी बीच मशहूर ट्रैवलर और इंफ्लूएंसर केन ने पाकिस्तान टूर के दौरान लाहौर मेट्रो का अनुभव लिया और अपना वीडियो शेयर किया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है.

'हैरान हूं, इतना पैसा मिलेगा, आधा करूंगा दान', घर में मिले थे 37 साल पहले RIL के शेयर खरीदने के पेपर
Viral Stocks Paper: अब खुद एक पोस्ट में रतन ढिल्लों ने बताया कि है कि उनकी समस्या का हल हो गया है, रतन ढिल्लों ने लिखा, 'मैं शेयर बाजार के बारे में बहुत जानकार नहीं हूं, इसलिए सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते ही लोगों ने मेरी मदद करने की कोशिश की, जबकि कुछ ने मुझे गुमराह किया.'

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.