
Adivasi Hair Oil: आदिवासी हेयर ऑयल क्यों हो रहा इतना फेमस? डॉक्टर्स से जानें जंगली जड़ी-बूटियों से बने इस तेल की सच्चाई
AajTak
आदिवासी हेयर ऑयल (Adivasi Hair Oil) की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. कई सेलेब्स और इंफ्लूएंसर्स इस हेयर ऑयल को प्रमोट कर रहे हैं. ऐसे में यह हेयर ऑयल कहां बनता है, कैसे बनता है, इतना क्यों फेमस है, डॉक्टर्स की इस तेल के बारे में क्या राय है, इस बारे में जानेंगे.
Know All About Adivasi Hair Oil: लंबे, घने और काले बाल हर किसी को चाहिए. मार्केट में इनके लिए कई तरह के शैंपू, कंडीशनर और हेयर ऑयल मौजूद हैं जो बालों की ग्रोथ अच्छी होने का दावा करते हैं. ऐसा ही एक हेयर ऑयल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसका नाम है आदिवासी हेयर ऑयल (Adivasi Hair Oil). बताया जा रहा है कि यह तेल कर्नाटक के आदिवासी क्षेत्रों से निकलकर आया है और आज कई लोग इसके बारे में जानने लगे हैं. इस तेल को कई सेलेब्रिटीज-इंफ्लूएंसर्स प्रमोट कर रहे हैं जिनमें कॉमेडियन भारती सिंह, कोरियोग्राफर फराह खान, यू-ट्यूबर एल्विश यादव जैसे कई नाम शामिल हैं.
प्रमोशन देखने के बाद यह तेल वृद्ध और युवाओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस हेयर ऑयल का ऐड ऐसे पुरुष और महिला मॉडल्स द्वारा किया जाता है जिनके लंबे, घने और काले बाल हैं. यह भी दावा किया जाता है कि यह तेल बालों की ग्रोथ के लिए जिम्मेदार तो है ही बल्कि यह उन लोगों के सिर पर भी हेयर ग्रोथ कर सकता है जिनके बाल नहीं हैं.
यह तेल कितना प्रभावी है और इसमें कौन-कौन सी औषधियां मिलाने का दावा किया जा रहा है, इसे कौन बनाता है और कैसे बनता है, इस बारे में जानना भी बहुत जरूरी है.
कहां बनता है यह तेल?
पश्चिम एवं दक्षिण भारत के जंगली इलाकों (कर्नाटक) में हक्की पिक्की जनजाति समुदाय है जो जानवरों और पक्षियों का शिकार करती है. यह कर्नाटक की एक अनुसूचित जनजाति है और इसे ऐतिहासिक दृष्टि से राणा प्रताप सिंह से संबंधित माना जाता है. वाइल्ड लाइफ लॉ के कारण जब शिकार बैन हो गया तो वहां के लोगों ने नेचुरल इंग्रेडिएंट से कई चीजों को बनाना शुरू किया था. उसमें से एक था, 'आदिवासी हेयर ऑयल'. नेचुरल इंग्रेडिएंट से बने होने के कारण इसकी चर्चा शुरू हो गई और आज के समय में कई लोग इस तेल को बेचते हैं और बालों के लिए फायदेमंद होने का दावा करते हैं.
आदिवासी हेयर ऑयल के क्या फायदे बताए गए हैं?

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.