![Aamir Khan पटाखों वाली एड को लेकर हुए ट्रोल, BJP सांसद ने भी साधा निशाना](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/22/951196-amir-khan.jpg)
Aamir Khan पटाखों वाली एड को लेकर हुए ट्रोल, BJP सांसद ने भी साधा निशाना
Zee News
Aamir Khan's Crackers ad: क्रिकेट वर्ल्ड कप और दिवाली के पहले आमिर खान (Aamir Khan) ने एक पटाखों वाला विज्ञापन करके मुसीबत मोल ले ली है.
नई दिल्ली: इन दिनों हर तरफ क्रिकेट वर्ल्ड कप और दिवाली के मौके पर टीवी पर कई तरह के नए विज्ञापन आने शुरू हो चुके हैं. इसी बीच सड़क पर पटाखा ना फोड़ने की अपील को लेकर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) का भी एक विज्ञापन सामने आया है. लेकिन इस विज्ञापन के कारण अब आमिर खान के लिए मुसीबत सामने आ गई है. वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. साथ ही कर्नाटक से बीजेपी के सांसद अनंतकुमार हेगड़े ने भी उनके विरोध में एक पत्र लिखा है.
अनंतकुमार हेगड़े ने सड़क पर पटाखा न फोड़ने की अपील वाले हालिया विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए टायर कंपनी के प्रमुख को पत्र लिखा है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में कंपनी हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करेगी और उन्हें आहत नहीं करेगा, क्योंकि इस तरह के विज्ञापन हिंदुओं में अशांति पैदा कर रहे हैं. कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनंत वर्धन गोयनका को 14 अक्टूबर को लिखे एक पत्र में अनंतकुमार ने उस विज्ञापन पर आपत्ति जताई, जिसमें बॉलीवुड स्टार आमिर खान लोगों को सड़कों पर पटाखे न फोड़ने की सलाह देते हैं.