Aamir Khan के भाई Faisal Khan ने बताया क्यों नहीं हुए सफल, भाई से मदद पर भी किया खुलासा
Zee News
Aamir Khan's Brother Faisal Khan: आमिर खान के भाई फैसल अब बतौर निर्देशक डेब्यू करने जा रहे हैं. अपने करियर में दिक्कतों के बारे में फैजल ने खुलकर बात की है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) के भाई और अभिनेता-निर्देशक फैसल खान (Faisal Khan) का कहना है कि इतने सालों में उन्होंने चाहे अपने जीवन में कितने भी संघर्ष किए हैं, उसके बावजूद उन्होंने कभी भी अपने स्टार भाई से मदद नहीं मांगी है, क्योंकि वह अपना सफर खुद ही तय करना चाहते थे. लगभग एक दशक तक सुर्खियों से दूर रहने के बाद, अब फैसल अभिनेता और निर्देशक के रूप में फैक्टरी नामक एक फीचर फिल्म लेकर आ रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बहाल (रिस्टोर) करने के लिए अपने भाई आमिर से मदद मांगी, इस पर फैसल ने आईएएनएस को बताया, 'नहीं, मैंने आमिर से अपना करियर बनाने के लिए मदद नहीं मांगी. मैं चीजें खुद करना चाहता था क्योंकि जो कुछ भी है, मेरी सफलता या मेरी असफलता, वह मेरी ही है. वह मेरा भाई है, वह मेरे लिए अच्छा चाहता है, लेकिन मुझे एक अंधेरे दौर से गुजरना पड़ा, जो मेरी यात्रा का हिस्सा है. यही मेरी जिंदगी है.'More Related News