
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 जनवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 22 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में हिस्सा लिया और अमेरिकी विदेश मंत्री और एनएसए के साथ द्विपक्षीय चर्चा की. उन्होंने क्वाड की बैठक में भी हिस्सा लिया, जिसमें डो-पैसिफिक क्षेत्र की स्थिरता पर जोर दिया गया.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में हिस्सा लिया और अमेरिकी विदेश मंत्री और एनएसए के साथ द्विपक्षीय चर्चा की. उन्होंने क्वाड की बैठक में भी हिस्सा लिया, जिसमें डो-पैसिफिक क्षेत्र की स्थिरता पर जोर दिया गया. वहीं, जनवरी महीने में गिने-चुने दिन ठंड रहने के बाद मौसम सामान्य से ज्यादा गर्म बना हुआ है. यहां लगातार तीसरे दिन गर्म मौसम रहा और इसके बाद आज, 22 जनवरी से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1- टेक्नोलॉजी, डिफेंस, एनर्जी... ट्रंप के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से जयशंकर की क्या बात हुई?
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में हिस्सा लिया और अमेरिकी विदेश मंत्री और एनएसए के साथ द्विपक्षीय चर्चा की. उन्होंने क्वाड की बैठक में भी हिस्सा लिया, जिसमें डो-पैसिफिक क्षेत्र की स्थिरता पर जोर दिया गया.
2- गरज-चमक और झमाझम बारिश... दिल्ली समेत इन राज्यों में आज बरसेंगे बादल, मौसम पर आया ये नया अपडेट
मौसम प्रणालियों के असर से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 22 और 23 जनवरी 2025 को बारिश होने की संभावना है. पिछले दो मौकों की तरह, बारिश 22 जनवरी को देर रात से शुरू होगी.
3- भारतीय प्लेइंग-11 को लेकर फंसा पेच, कप्तान सूर्या किसे करेंगे बाहर, कोलकाता मैच में ये होगी टीम?

किसान नेताओं और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बुधवार को सातवें दौर की बातचीत हुई. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए. पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां बैठक में उपस्थित रहे.

नागपुर में हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है. मुख्य आरोपी फहीम खान सहित 51 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है. औरंगजेब विवाद पर सियासत गरम है, जहां कुछ नेता इसे अप्रासंगिक बता रहे हैं तो कुछ इसे मराठी अस्मिता से जोड़ रहे हैं. देखें.

छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सोमवार को औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान कथित तौर पर औरंगजेब की तस्वीर पर चादर और कुछ इस्लामिक प्रतीकों को जलाने की घटना सामने आई, जिसके कारण कुछ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. इसी को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

'आयत लिखी कोई चादर नहीं जली, दोषियों को कब्र से भी खोद निकालेंगे…', नागपुर हिंसा पर बोले सीएम फडणवीस
सीएम फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि नागपुर हमेशा से शांतिप्रिय शहर रहा है, यहां तक कि 1992 के सांप्रदायिक तनाव के समय भी शहर में दंगे नहीं हुए थे. लेकिन इस बार कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर हिंसा भड़काने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.