Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 जनवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 22 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में हिस्सा लिया और अमेरिकी विदेश मंत्री और एनएसए के साथ द्विपक्षीय चर्चा की. उन्होंने क्वाड की बैठक में भी हिस्सा लिया, जिसमें डो-पैसिफिक क्षेत्र की स्थिरता पर जोर दिया गया.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में हिस्सा लिया और अमेरिकी विदेश मंत्री और एनएसए के साथ द्विपक्षीय चर्चा की. उन्होंने क्वाड की बैठक में भी हिस्सा लिया, जिसमें डो-पैसिफिक क्षेत्र की स्थिरता पर जोर दिया गया. वहीं, जनवरी महीने में गिने-चुने दिन ठंड रहने के बाद मौसम सामान्य से ज्यादा गर्म बना हुआ है. यहां लगातार तीसरे दिन गर्म मौसम रहा और इसके बाद आज, 22 जनवरी से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1- टेक्नोलॉजी, डिफेंस, एनर्जी... ट्रंप के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से जयशंकर की क्या बात हुई?
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में हिस्सा लिया और अमेरिकी विदेश मंत्री और एनएसए के साथ द्विपक्षीय चर्चा की. उन्होंने क्वाड की बैठक में भी हिस्सा लिया, जिसमें डो-पैसिफिक क्षेत्र की स्थिरता पर जोर दिया गया.
2- गरज-चमक और झमाझम बारिश... दिल्ली समेत इन राज्यों में आज बरसेंगे बादल, मौसम पर आया ये नया अपडेट
मौसम प्रणालियों के असर से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 22 और 23 जनवरी 2025 को बारिश होने की संभावना है. पिछले दो मौकों की तरह, बारिश 22 जनवरी को देर रात से शुरू होगी.
3- भारतीय प्लेइंग-11 को लेकर फंसा पेच, कप्तान सूर्या किसे करेंगे बाहर, कोलकाता मैच में ये होगी टीम?
प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार यानी आज योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है. इस बैठक में योगी कैबिनेट के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है, जहां प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी भी लगाएंगे.
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 22 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में हिस्सा लिया और अमेरिकी विदेश मंत्री और एनएसए के साथ द्विपक्षीय चर्चा की. उन्होंने क्वाड की बैठक में भी हिस्सा लिया, जिसमें डो-पैसिफिक क्षेत्र की स्थिरता पर जोर दिया गया.
सियासी चुनौतियों से पार पाने के लिए अरविंद केजरीवाल चुनावी बिसात पर हर दिन एक नई चाल चल रहे हैं, हर नए दिन के साथ नया एजेंडा सेट कर रहे हैं, अपने हर सियासी दुश्मन को चुनावी दंगल में मात देने के लिए तरह-तरह के सियासी प्रयोग कर रहे हैं. अब बीजेपी ने दिल्ली के दंगल में अपने फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को उतारा है. योगी करीब 14 रैलियां करेंगे. क्या इस फैसले ने AAP को टेंशन में डाल दिया है?
दिल्ली के संगम विहार इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 47 लाख रुपये कैश जब्त किए हैं. यह रकम एक कार से बरामद की गई है, जिसे रूटीन चेकिंग के दौरान रोका गया था. कार ड्राइवर खुद को कबाड़ कारोबारी बता रहा था, वह कैश के बारे में कोई लीगल दस्तावेज नहीं दे सका. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत को विशेष सम्मान मिला. विदेश मंत्री एस जयशंकर पहली पंक्ति में बैठे थे, वो भी ट्रंप के ठीक सामने. जयशंकर प्रधानमंत्री मोदी का पत्र लेकर पहुंचे थे, जिसे उन्होंने ट्रंप को सौंपा. मोदी ने ट्रंप को बधाई देते हुए भविष्य में साथ काम करने की उम्मीद जताई. VIDEO