Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 मार्च 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 18 मार्च 2022 की खबरें और समाचार: सपा ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते चर्चा में आए कफील खान को देवरिया-कुशीनगर से MLC पद का उम्मीदवार बनाया है. इस बीच कफील खान ने गुरुवार को The Kashmir Files की तरह ही गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजेडी पर भी फिल्म बनाए जाने की बात कही.
सपा ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते चर्चा में आए कफील खान को देवरिया-कुशीनगर से MLC पद का उम्मीदवार बनाया है. इस बीच कफील खान ने गुरुवार को The Kashmir Files की तरह ही गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजेडी पर भी फिल्म बनाए जाने की बात कही.
The Kashmir Files की तरह गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजेडी पर भी बने फिल्म: डॉक्टर कफील खान
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते बच्चों की मौत के मामले में आरोपी कफील खान एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, सपा ने कफील खान को देवरिया-कुशीनगर से MLC पद का उम्मीदवार बनाया है. इस बीच कफील खान ने गुरुवार को The Kashmir Files की तरह ही गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजेडी पर भी फिल्म बनाए जाने की बात कही.Holi 2022: नवाब वाजिद अली शाह ने जब मुहर्रम पर भी खेली थी होली, ये है पूरा किस्सा
गंगा-जमुनी तहजीब वाले उत्तर प्रदेश में होली का उत्सव आज से नहीं बल्कि नवाबों के समय से मनाया जाता रहा है. अवध में कुछ नवाब तो ऐसे भी हुए जिनके होली प्रेम की वजह से वो आज भी याद किए जाते हैं. ऐसे ही नवाबों की लिस्ट में शामिल है अवध के आखिरी नवाब वाजिद अली शाह का. नवाब वाजिद अली शाह होली खेलने के बेहद शौकीन थे. कहा जाता है कि उन्होंने मुहर्रम के मातम के दौरान भी होली खेली थी. आइए जानते हैं होली के लिए उनके प्यार की इस कहानी के बारे में.
MP: बेटे ने मांगे शराब के लिए पैसे, पिता ने नहीं दिए पीट-पीटकर कर दी हत्या
उज्जैन शहर के नानाखेड़ा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बेटा पिता से शराब के लिए पैसे मांग रहा था. जब पिता ने देने से इनकार कर दिया, तो बेटे ने ये कदम उठा लिया. दरअसल उज्जैन के वेद नगर के रहने वाले मूलचंद शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी थे. उनके बेटे ने अपने पिता से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. जब पिता ने इनकार कर दिया, तो बेटे ने लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने शराब को लेकर हुए विवाद में पिता की हत्या कर दी. नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अमेरिका ने 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट किया है. ये सभी अमेरिकी एयरफोर्स के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से अमृतसर पहुंचे. इनमें हरियाणा और गुजरात के 33-33, पंजाब के 30, महाराष्ट्र और यूपी के 3-3, तथा चंडीगढ़ के 2 नागरिक शामिल हैं. अधिकांश को यूएस-मेक्सिको सीमा पर पकड़ा गया था. ये लोग डंकी रूट से अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. एयरपोर्ट पर इनका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया गया क्योंकि इनके पास पासपोर्ट या वीज़ा नहीं थे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान संपन्न हो गया है. अरविंद केजरीवाल के लिए यह चुनाव अग्निपरीक्षा साबित हो सकता है. बीजेपी 27 साल के वनवास को खत्म करने की कोशिश में है, जबकि कांग्रेस 12 साल बाद वापसी की उम्मीद लगाए है. शराब घोटाला और मुख्यमंत्री आवास पर खर्च के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी घिरी रही. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर राहुल गांधी तक सभी नेताओं ने आक्रामक प्रचार किया. अब 8 फरवरी को आने वाले नतीजे तीनों पार्टियों के भविष्य की दिशा तय करेंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग के आरोप लगे. भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया, जबकि आप ने भाजपा पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया. कई जगहों पर हंगामा हुआ और वीडियो वायरल हुए. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज में कुंभ स्नान किया, जिस पर विपक्ष ने सवाल उठाए. मिल्कीपुर उपचुनाव में भी फर्जी वोटिंग के आरोप लगे. 8 फरवरी को नतीजों का इंतजार है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में रिकॉर्ड मतदान देखा गया. मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 67% वोटिंग हुई, जबकि करोल बाग में सिर्फ 47% मतदान हुआ. शाहीन बाग में महिलाओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया. मुस्लिम बहुल 12 सीटों पर औसत 63% वोटिंग हुई, जो दिल्ली के कुल औसत 58% से 5% ज्यादा है. इस वोटिंग पैटर्न से मुस्लिम मतदाताओं की लोकतंत्र में भागीदारी का पता चलता है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संयुक्त सत्र में दिए गए भाषण पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने इसे 'बोरिंग और लिस्ट' कहा है. जबकि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने राष्ट्रपति को 'बेचारी' कहा है. इसके साथ ही सरकार पर एक साल में कोई ठोस विकास ना करने के आरोप भी लगाए गए हैं. देखें.
अमेरिका से निर्वासित 104 भारतीय नागरिकों को लेकर अमृतसर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे अमेरिकी विमान में पंजाब के 30, हरियाणा के 33, गुजरात के 33, महाराष्ट्र के तीन, उत्तर प्रदेश के तीन और चंडीगढ़ के दो लोग शामिल हैं. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के NRI मामलों के मंत्री धालीवाल ने कहा कि हवाई अड्डे पर निर्वासित लोगों की आव्रजन प्रक्रिया चल रही है.