
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 जनवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 17 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले का आरोपी अभी पकड़ा नहीं गया है. हमलावर को धर दबोचने के लिए पुलिस अपने मुखबिरों के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है. 20 टीमों का गठन किया गया है. हर टीम को अलग-अलग टास्क मिला है.
अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले का आरोपी अभी पकड़ा नहीं गया है. हमलावर को धर दबोचने के लिए पुलिस अपने मुखबिरों के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है. 20 टीमों का गठन किया गया है. हर टीम को अलग-अलग टास्क मिला है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार रात अचानक दिल्ली AIIMS पहुंचे और वहां फुटपाथ पर सो रहे मरीजों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल ने उनका हाल जाना कि वे किस तरह इस कड़ाके की ठंड में बाहर सोकर साथ आए मरीजों का इलाज करा रहे हैं. पढ़िए शुक्रवार, सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1- 'अटैक के बाद कपड़े बदलकर भागा था हमलावर...', सैफ केस में जांचकर्ताओं को संदेह, 20 टीमें बनाई गईं
सैफ अली खान पर हुए हमले का आरोपी अभी पकड़ा नहीं गया है. हमलावर को धर दबोचने के लिए पुलिस अपने मुखबिरों के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है. 20 टीमों का गठन किया गया है. हर टीम को अलग-अलग टास्क मिला है. जानते हैं इस केस को लेकर और क्या नए अपडेट सामने आए हैं.
2- राहुल गांधी देर रात पहुंचे दिल्ली AIIMS, कड़ाके की ठंड में फुटपाथ पर सो रहे मरीजों के परिवार का जाना हाल
राहुल गांधी गुरुवार रात अचानक दिल्ली AIIMS पहुंचे और वहां फुटपाथ पर सो रहे मरीजों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल ने उनका हाल जाना कि वे किस तरह इस कड़ाके की ठंड में बाहर सोकर साथ आए मरीजों का इलाज करा रहे हैं.
3- घने कोहरे की चपेट में दिल्ली-UP समेत कई राज्य, IGI पर जीरो विजिबिलिटी, कई फ्लाइट्स लेट

दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुस्लिम संगठनों ने वक्त बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता देशभर से एकत्र हुए. उनका कहना है कि यह काला कानून है और उनके धार्मिक अधिकारों का हनन करता है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन करेंगे. VIDEO

हिन्दू-मुसलमान पर तेज सियासत के बीच अब केदारनाथ मंदिर पर भी इसका साया पड़ गया है. केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की वकालत की की है. विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि कुछ गैर-हिंदू तत्व केदारनाथ धाम की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. देखिए.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फुरफुरा शरीफ यात्रा पर विवाद छिड़ गया है. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इसे तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करार दिया है. ममता इफ्तार पार्टी में शामिल होंगी. विपक्ष का आरोप है कि ममता हिंदू और मुस्लिम दोनों वोट बैंकों को साधने की कोशिश कर रही हैं. video

दिल्ली पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक नया कदम उठाया है. यूपी के 'एंटी-रोमियो स्क्वाड' की तर्ज पर दिल्ली में 'शिष्टाचार स्क्वाड' बनाया जा रहा है. हर जिले में दो ऐसे स्क्वाड होंगे, जिनका नेतृत्व एसीपी क्राइम अगेंस्ट वीमेन करेंगी. प्रत्येक स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, एक सब-इंस्पेक्टर, आठ कांस्टेबल और चार महिला पुलिसकर्मी शामिल होंगे. VIDEO

लेक्स फ्रिडमैन से चर्चा की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि मेरी ताकत मोदी नहीं 140 करोड़ देशवासी, हजारों साल की महान संस्कृति मेरा सामर्थ्य है. मैं जहां भी जाता हूं, मोदी नहीं जाता है, हजारों साल की वेद से विवेकानंद की महान परंपरा को 140 करोड़ लोगों, उनके सपनों को लेकर, उनकी आकांक्षाओं को लेकर निकलता हूं. इसलिए मैं दुनिया के किसी नेता को हाथ मिलाता हूं तो मोदी हाथ नहीं मिलाता बल्कि 140 करोड़ लोगों का हाथ होता है. तो सामर्थ्य मोदी का नहीं भारत का है.

पीएम मोदी ने पाकिस्तान की आतंक परस्त नीतियों पर करारा वार किया है. अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कहीं पर भी आतंकवाद की घटना घटती है तो कहीं न कहीं पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आता है. पीएम ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद का रास्ता छोडना होगा. देखें ख़बरें सुपरफास्ट.

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. वीएचपी और बजरंग दल ने कब्र हटाने के लिए जन अभियान शुरू किया है. लोगों से तहसील दफ्तरों में जाकर मांग करने की अपील की गई है. महाराष्ट्र सरकार भी कब्र हटाने के पक्ष में है. विपक्ष इसे इतिहास का मामला बता रहा है. छत्रपति संभाजी नगर में कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई है. देखिए VIDEO