Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 नवंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: कनाडा पुलिस ने इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अर्श डाला को हिरासत में ले लिया है. कनाडा की हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस) बीते सोमवार सुबह मिल्टन में हुई गोलीबारी की जांच कर रही है. इसी सिलसिले में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में प्रयागराज के फूलपुर में रैली की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि कभी उत्तर प्रदेश अराजकता और दंगों के लिए जाना जाता था. बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है.
कनाडा पुलिस ने इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अर्श डाला को हिरासत में ले लिया है. कनाडा की हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस) बीते सोमवार सुबह मिल्टन में हुई गोलीबारी की जांच कर रही है. इसी सिलसिले में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में प्रयागराज के फूलपुर में रैली की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि कभी उत्तर प्रदेश अराजकता और दंगों के लिए जाना जाता था. राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के जिंदोलीगांव के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के तहत खाना बनाने वाली एक महिला के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. पढ़ें रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
1. खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला को कनाडा पुलिस ने हिरासत में लिया, हिंदुस्तान के 'मोस्ट वांटेड' लिस्ट में है शामिल
कनाडा पुलिस ने इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अर्श डाला को हिरासत में ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक, कनाडा में 27-28 नवंबर को हुए एक शूटआउट के सिलसिले में उसे हिरासत में लिया गया है, जिसमें वो खुद भी मौजूद था. कनाडा की हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस) बीते सोमवार सुबह मिल्टन में हुई गोलीबारी की जांच कर रही है. इसी सिलसिले में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
2. 'देख सपाई, बिटिया घबराई...', प्रयागराज में सीएम योगी का सपा पर तीखा हमला
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में प्रयागराज के फूलपुर में रैली की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि कभी उत्तर प्रदेश अराजकता और दंगों के लिए जाना जाता था, गुंडागर्दी के लिए पहचाना जाता था. बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी, किसान सुसाइड करने के लिए मजबूर होता था, व्यापारी असुरक्षित महसूस करता था. युवाओं को नौकरी नहीं मिलती थी, क्योंकि ये पहले ही नीलाम हो जाती थी.
3. 40 कुंवारी लड़कियों को गर्भवती बता दिया, गांव में मचा हड़कंप... मैसेज में लिखा- आप परामर्श ले सकती हैं
झारखंड में लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत 13 नवंबर से हो रही है. राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण के तहत 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 23 नवंबर को होगी और इसी दिन महाराष्ट्र के नतीजे भी जारी होंगे. झारखंड की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है.
Jharkhand Assembly Election Phase 1 Voting Live Updates: पहले चरण की 43 सीटों के लिए 15344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां तैनात की गई हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में होंगे. इनमें 73 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.