Aadhaar Card Update: आधार कार्ड धारकों को लगा झटका, UIDAI ने बंद की यह सुविधा
Zee News
UIDAI ने हाल ही में आधार कार्ड ग्राहकों से को मिलने वाली एक अहम सुविधा को बंद करने की जानकारी साझा की है.
नई दिल्ली: आधार कार्ड ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है. UIDAI ने हाल ही में, यह जानकारी साझा की है कि उसने अपनी एक अहम सुविधा को बंद कर दिया है. You can also order your online from and receive the SMS with your SRN and AWB numbers. Please note that it can be ordered using any mobile number, even if it not linked with your Aadhaar. अभी तक अगर आप आधार कार्ड के लिए आवेदन करते थे, तो आपके रजिस्टर्ड पते पर प्रिंट फॉर्म में आधार कार्ड भेज दिया जाता था. आधार कार्ड ने लोगों के लिए कुछ दिनों पहले PVC आधार कार्ड की सुविधा भी शुरू की है. — Aadhaar (@UIDAI)Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.