9 महीने से पुलिस को था इंतजार, 'पिज्जा' की वजह से जेल पहुंचा विवादित इंफ्लूएंसर!
AajTak
सोशल मीडिया पर की गई एक गलती की वजह से दुनिया का सबसे विवादित इंफ्लूएंसर एंड्रयू टेट गिरफ्तार हो गया है. टेट का क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के साथ ट्विटर विवाद चल रहा था. इसी दौरान उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया, जिससे उनकी लोकेशन का पता चल गया. और उन्हें पुलिस ने धर दबोचा.
पूर्व किक बॉक्सर और महिलाओं पर विवादित टिप्पणी करने की वजह से चर्चा में रहनेवाले एंड्रयू टेट को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनपर मानव तस्करी और रेप के आरोप हैं. गिरफ्तारी के बाद अब रोमानिया पुलिस उन पर लगे आरोपों की जांच करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के साथ हुए ट्विटर विवाद की वजह से ही उनकी गिरफ्तारी संभव हो पाई है.
एंड्रयू टेट को दुनिया का सबसे विवादित सोशल मीडिया एंफ्लूएंसर बताया जाता है. महिलाओं के लिए घटिया बातें करने की वजह से वह सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते थे. टेट को 29 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. वह तक अपने भाई ट्रिस्टैन के साथ एक विला में थे.
ऐसा माना जा रहा है कि अगर टेट ने थनबर्ग का मजाक उड़ाने के लिए ट्विटर पर वीडियो पोस्ट नहीं करते तो फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं होती.
रोमानिया के Gândul आउटलेट से जांच में शामिल एक सूत्र ने बताया कि सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए टेट के रोमानिया में होने की जानकारी मिली थी. रोमानिया के डायरेक्टोरेट फॉर इंवेस्टिगेटिंग ऑर्गेनाइजड क्राइम एंड टेररिज्म पिछले करीब 9 महीने से टेट भाइयों के रोमानिया लौटने का इंतजार कर रहे थे. उनलोगों को जैसे टेट की जानकारी मिली पुलिस ने टेट के विला पर धावा बोल दिया.
नागरिक अधिकार की वकील अलेजांद्रा काराबालो ने टेट के एक दिन पहले के वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- उसके वीडियो में एक पिज्जा दिखा था. यह पिज्जा रोमानिया के पिज्जा चेन Jerry’s Pizza का था. इससे यह साफ हो गया कि वह रोमानिया में ही है.
दरअसल, यह सब उस ट्विटर विवाद की वजह से हुआ जिसमें वह क्लाइमेट एक्टिविस्ट थनबर्ग को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने अपनी कार के साथ एक फोटो पोस्ट की और थनबर्ग से उनका ईमेल एड्रेस की मांग की. ताकि वह थनबर्ग को अपनी कार की लिस्ट भेज सके जो बहुत ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?