9 बज गए: अमेरिका के जंगलों में भड़की आग, हजारों लोगों को छोड़ना पड़ा घर
AajTak
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में भीषण आग लग गई है, जो अब तेजी से शहर की तरफ फैल रही है. इस भीषण आग के कारण अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. 70 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. देखिए VIDEO
बैठक का उद्देश्य चुनाव से पहले दिल्ली चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करना था. दिल्ली चुनाव के विभिन्न पहलुओं जैसे बूथ प्रबंधन, सोशल मीडिया, विज्ञापन आदि की देखरेख के लिए गठित लगभग 43 समितियां बैठक के दौरान फीडबैक देंगी. भाजपा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस रही है और जेपी नड्डा ने आगे की राह पर मार्गदर्शन दिया.
लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन बनाया गया था. अब यह गठबंधन दिल्ली में एक नए रूप में नज़र आ रहा है. कांग्रेस को किनारा करके समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की पार्टी ने अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है. इस कदम से दिल्ली की राजनीतिक स्थिति में महत्वपूर्ण बदलाव होने की सम्भावना है.
गुरुग्राम पुलिस ने डूंडाहेड़ा गांव में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया, जहां हर्बल दवाइयों के नाम पर ठगी हो रही थी. मौके से पुलिस ने 4 लड़कियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 2 लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन और नकली दवाइयां जब्त कीं. आरोपी दी वैदिक आयुर्वेदिक नाम से फेसबुक पेज बनाकर हर्बल दवाइयों का विज्ञापन कर रहे थे.