
80000 में एक शेयर, ये हैं भारत के 5 सबसे महंगे Stocks, टायर बनाने वाली कंपनी नंबर-1 पर
AajTak
Most expensive stocks uभारत में सबसे महंगा शेयर MRF कंपनी का है, इसकी एक शेयर की कीमत 80,949 रुपये है. यह कंपनी मुख्य रूप से टायर बनाती है. इस कंपनी में आगे भी ग्रोथ की बेहतरीन उम्मीद है.
अक्सर लोग शेयर बाजार (Share Market) में निवेश के लिए सस्ते शेयर खोजते हैं, ताकि कम निवेश में मोटा मुनाफा कमाया जा सके. लेकिन अधिकतर लोग सस्ते शेयर में निवेश कर पैसे नहीं कमा पाते हैं. इसकी वजह ये है कि महंगे शेयर निवेशक खरीद नहीं पाते हैं. वैसे भारत में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिसके एक शेयर की कीमत हजारों रुपये है.
ऐसे में निवेशक को एक शेयर खरीदने के बारे में सोचना पड़ता है. आम निवेशक तो शेयर की कीमत सुनकर ही माथा पकड़ लेते हैं. आज हम आपको भारत के 5 सबसे महंगे शेयर के बारे में बताने वाले हैं.
1. MRF Stock: टायर कंपनी MRF के स्टॉक भारत में सबसे महंगा शेयर है. फिलहाल MRF के एक शेयर की कीमत 80,949 रुपये है. पिछले एक महीने में इस शेयर करीब 21 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. यानी मौजूदा समय में MRF एक शेयर खरीदने के लिए आपके पास कम से कम 80 हजार रुपये चाहिए, इस कीमत में आप आसानी से एक बाइक खरीद सकते हैं. MRF टायर बनाने वाली अग्रणी कंपनी है.
2. Page Industries Share: भारत में Page Industries का स्टॉक दूसरा सबसे महंगा शेयर है. फिलहाल इसके एक शेयर की कीमत 44,060 रुपये है. बड़े म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) हाउस इस शेयर पर दांव लगाते हैं. पिछले एक साल में Page Industries के शेयर ने दमदार 34 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3. Honeywell Automation India Stock: भारत में महंगे शेयर के कतार में तीसरे नंबर Honeywell Automation India है. इस स्टॉक की कीमत फिलहाल 36,505 रुपये है. इस शेयर में पिछले एक साल में निवेशकों को निराश किया है. इस दौरान शेयर करीब 17 फीसदी गिरा है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 47,275 रुपये है.
4. 3m India Share: महंगे शेयरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर 3एम इंडिया है. इस कंपनी के शेयर का मौजूदा रेट 22,675 रुपये है. इसकी मौजूदा मार्केट कैपिटल 255 अरब रुपये है. पिछले एक साल में 3m india के शेयर ने 6 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!