800 करोड़ हो गई दुनिया की आबादी, कैसे पता चला? कोई मीटर लगा है या कुछ और
AajTak
इंसानों की आबादी 800 करोड़ हो गई है. इससे पहले 2011 में 700 करोड़ आबादी हुई थी. यानी, महज 11 साल में ही दुनिया की आबादी 100 करोड़ बढ़ गई है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, 2030 तक दुनिया की आबादी 850 करोड़, जबकि 2050 तक 970 करोड़ पहुंचने का अनुमान है.
धरती पर इंसानों की आबादी 800 करोड़ होने जा रही है. इस साल जुलाई में संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया था कि 15 नवंबर तक आबादी 800 करोड़ हो जाएगी.
संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया था कि 2030 तक आबादी बढ़कर 850 करोड़ और 2050 तक 970 तक पहुंच जाएगी. वहीं, 2100 तक एक हजार करोड़ के पार जाने का अनुमान है.
इससे पहले 2011 में दुनिया की आबादी 700 करोड़ हुई थी, जबकि 1998 में 600 करोड़. वहीं, 11 जुलाई 1987 को 500 करोड़. इसी कारण हर साल 11 जुलाई को 'विश्व जनसंख्या दिवस' भी मनाया जाता है.
लेकिन ये पता कैसे चलता है कि आबादी कितनी बढ़ गई है और कितनी बढ़ जाएगी? क्या इसका कोई मीटर लगा होता है जो लगातार आबादी को गिनता रहता है? या फिर कोई और तरीका है जिससे आबादी के घटने-बढ़ने का पता चलता है. तो इसका सीधा सा जवाब है- आंकड़ेबाजी और उसका खेल.
कैसे चलता है पता?
संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी एक संस्था है जो आबादी का अनुमान लगाती है. इसका नाम है यूनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फंड (UNFPA). ये अलग-अलग देशों और इलाकों से जुड़े आंकड़े जुटाती है और उसके आधार पर आबादी का अनुमान लगाती है.
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने नए मिशन पर हैं. मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा देने वाले ट्रंप अब अमेरिका को ‘अखंड अमेरिका’ बनाने चले हैं. ऐसा वो सिर्फ कह नहीं रहे उनके पास इसके लिए पूरा प्लान तैयार है, जिसकी झलक उन्होंने हाल के बयानों में दिखाई है. ट्रंप ने मंगलवार को अपने ट्रुथ मीडिया पर अमेरिका का एक नया मैप शेयर किया जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपं ने घोषणा की है कि वे जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक जनहानि हो रही है. ट्रंप ने संकेत दिया कि वे राष्ट्रपति पद संभालते ही इस युद्ध को समाप्त करने का प्रयास करेंगे.
UN human rights council ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि ईरान ने 2024 में 901 लोगों को फांसी दी, और इनमें 31 महिलाएं भी शामिल हैं. मौत की सजा का शिकार एक ऐसी महिला भी हुई जिसने अपनी बेटी को रेप से बचाने के लिए, अपने पति की हत्या की थी. आइए जानते हैं क्या कहती है ये रिपोर्ट. साथ ही ये भी जानेंगे कि महिलाओं को लेकर ईरान इतना सख्त क्यों है.
हश मनी मामले में सजा पर रोक लगाने के लिए कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोर्ट पर ही सवाल उठा दिए. ट्रंप ने कहा कि मैं इसे अन्याय विभाग समझता हूं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट से सजा का ऐलान टालने की गुहार भी लगाई है. देखें यूएस टॉप-10.