
76 सफेद हीरे, 18 कैरेट गोल्ड... ऐसी है 27 करोड़ की घड़ी, दुनिया की सबसे महंगी वॉच में जड़े हैं 110 डॉयमंड्स
AajTak
27 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाली इस घड़ी में सोने और हीरे जड़े हुए हैं. इसे बनाने में जेमस्टोन्स और व्हाइट गोल्ड का इस्तेमाल हुआ है. इसके अलावा इस घड़ी पर दर्जनों सफेद हीरे जड़े हुए हैं. लेकिन आपको बता दें कि ये दुनिया की सबसे महंगी घड़ी नहीं है.
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर तैनात कस्टम विभाग ने गुरुवार को एक शख्स को पकड़ा. अधिकारियों ने उसकी तलाशी लेनी शुरू की, तो उसके पास से एक-एक करके सात घड़ियां बरामद हुईं. इन घड़ियों की कुल कीमत 28 करोड़ 17 लाख 97 हजार रुपए से ज्यादा है. लेकिन जिस घड़ी के दाम ने सभी चौंकाया, उसकी कीमत 27 करोड़ रुपये से अधिक है. इस घड़ी पर डायमंड जड़े हैं. बरामद की गई घड़ियां ROLEX, PIAGET और JACOB & Co. जैसी कंपनियों की थीं. ये सभी कलाई घड़ियां थीं. इन तमाम महंगे ब्रांड के बीच 27 करोड़ की घड़ी ने सभी को होश उड़ा दिए.
घड़ी पर जड़े हैं दर्जनों हीरे
अधिकारियों ने बताया कि आठ घड़ियों में से एक अमेरिकी आभूषण एवं घड़ी निर्माता कंपनी JACOB & Co. की है. इस घड़ी की कीमत कीमत 27 करोड़, नौ लाख, 26 हजार 51 रुपये है. इस 27 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाली घड़ी में सोने और हीरे जड़े हुए हैं. इसे बनाने में जेमस्टोन्स और व्हाइट गोल्ड का इस्तेमाल हुआ है. इसके अलावा इस घड़ी पर दर्जनों सफेद हीरे जड़े हुए हैं.
जड़े हैं 76 व्हाइट डायमंड
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर इस JACOB & Co. कंपनी की घड़ी के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध हैं. जिस 27 करोड़ रुपये से अधिक की घड़ी को जब्त किया गया है, उसका नाम है Jacob & Co. Billionaire III Baguette White Diamonds 54 x 43 mm watch. इस घड़ी पर 76 सफेद हीरे जड़े हुए हैं और इसके बनाने में 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड का इस्तेमाल हुआ है.
घड़ी के डायल पर भी हीरे नजर आ रहे हैं. यह घड़ी स्विट्जरलैंड में बनी है और ये दो साल की वारंटी के साथ आती है. यह एक लिमिटेड एडिशन घड़ी है. लेकिन आपको बता दें कि ये दुनिया की सबसे महंगी घड़ी नहीं है.

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.