![7,999 रुपये में मिल रहा iPhone, क्या आपको खरीदना चाहिए? इन बातों का रखें ख्याल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/iphone_11_price_delhi-sixteen_nine.jpg)
7,999 रुपये में मिल रहा iPhone, क्या आपको खरीदना चाहिए? इन बातों का रखें ख्याल
AajTak
Refurbished iPhone: एक सेकेंड हैंड आईफोन क्या एंड्रॉयड फोन्स से बेहतर ऑप्शन है? खासकर अगर बजट 10 हजार रुपये से कम हो तब. 7,999 रुपये में एक रिफर्बिश्ड आईफोन मिल रहा है. क्या आपको यह फोन खरीदना चाहिए?
नया स्मार्टफोन खरीदना हो और बजट कम हो, तो विकल्प भी कम मिलते हैं. खासकर अगर आपका बजट 10 हजार रुपये के आसपास हो, तो दिक्कत और ज्यादा बढ़ जाती है. इस बजट में आपको Tecno, Infinix, Redmi और Realme के एंट्री लेवल फोन्स मिलते हैं. ऐसे में आप प्रीमियम एक्सपीरियंस कैसे हासिल कर सकते हैं.
अगर आप कम बजट में भी प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो रिफर्बिश्ड फोन्स ट्राई कर सकते हैं. वैसे तो तमाम वेबसाइट्स है, जो रिफर्बिश्ड फोन बेचती हैं. आप कैशीफाई, फ्लिपकार्ट रिफर्बिश्ड जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपने लिए फोन तलाश सकते हैं.
हमारे हाथ 7,999 रुपये की कीमत वाला iPhone SE लगा. फोन का 16GB स्टोरेज वेरिएंट इस कीमत पर उपलब्ध है. इस कीमत पर आपको iPhone SE का स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट मिलता है.
वेबसाइट पर मौजूद डिस्क्रिप्शन के मुताबिक यह प्रोडक्ट रिफर्बिश्ड और बेहतरीन कंडीशन में है. इस फोन में आपको 12MP का रियर और 1.2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह ऐपल A9 चिपसेट पर काम करता है. बॉक्स में इसके साथ चार्जर और केबल भी मिल रहा है.
इस कीमत पर iPhone मिलना अपने आप में बड़ी बात है. सामान्य तौर पर इस बजट में लो-स्पेसिफिकेशन्स वाले रेडमी, रियलमी और दूसरे ब्रांड्स के स्मार्टफोन मिलते हैं. ऐसे में iPhone ना सिर्फ आपके एक्सपीरियंस को प्रीमियम बनाएगा, बल्कि इस पर आपको बेहतर फीचर्स भी मिलेंगा.
भले ही यह स्मार्टफोन लगभग 6 साल पुराना क्यों ना हो, इसमें आपको सस्ते एंड्रॉयड फोन से बेहतर चीजें मिल सकती हैं. बैटरी लाइफ में आपको समझौता करना होगा. हालांकि, रिफर्बिश्ड फोन्स खरीदते हुए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.