
7 हजार में कॉफी, 3 हजार में केला...किम जोंग उन के देश की महंगाई जानकर उड़ जाएंगे होश!
AajTak
किम जोंग उन की वजह से नॉर्थ कोरिया लगातार सुर्खियों में बना रहता है. इन दिनों महंगाई की वजह से नॉर्थ कोरिया की चर्चा हो रही है. दरअसल, यहां पर एक कॉफी का पैकेट सात हजार और केला तीन हजार रुपये से अधिक की कीमत पर बिक रहा है.
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के देश में लोगों के लिए खाने के लाले पड़ गए हैं. दरअसल, नॉर्थ कोरिया में खाने की कीमत में तेजी से उछाल आया है. वहां पर खाने की चीजों में कमी आ गई है. देश के तानाशाह किम जोंग उन ने भी स्वीकार किया है कि हालात काफी तनाव भरे हैं. नॉर्थ कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी कोरियन सेंट्रल के अनुसार, किम जोंग उन ने कहा, ''लोगों के लिए खाद्य स्थिति अब तनावपूर्ण हो रही है, क्योंकि कृषि क्षेत्र पिछले साल आंधी से हुए नुकसान के कारण अनाज उत्पादन योजना को पूरा करने में विफल रहा है."More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.