![6 साल से रोज अपना यूरिन पी रहा शख्स, बोला- 10 साल घटा ली मैैंने उम्र!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202205/urine-drinker-sixteen_nine.jpg)
6 साल से रोज अपना यूरिन पी रहा शख्स, बोला- 10 साल घटा ली मैैंने उम्र!
AajTak
शख्स का दावा है कि वो रोजाना अपना यूरिन पीता है, जिसकी वजह से उसकी उम्र 10 साल कम दिखती है. हालांकि, उसके दावे पर डॉक्टर्स को यकीन नहीं है.
एक शख्स ने अपना यूरिन पीकर अपनी उम्र थामने का दावा किया है. उसका दावा है कि वो रोजाना अपना यूरिन पीता है, जिसकी वजह से वह अपनी उम्र से 10 साल छोटा दिखता है. उसका कहना है कि ऐसा करने से वो तनाव से भी दूर रहता है.
शख्स का नाम हैरी मैटाडीन (Harry Matadeen) है. हैरी के मुताबिक, वो 2016 से ही अपना यूरिन पी रहा है.
इंग्लैंड के हैम्पशायर में रहने वाले 34 वर्षीय हैरी का दावा है कि इस विचित्र अभ्यास ने उसे अवसाद से 'ठीक' कर दिया है और उसकी उम्र को 10 साल कम कर दिया है.
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, हैरी ने 'यूरिन चिकित्सा' शुरू करने के बाद शांति और दृढ़ संकल्प की एक नई भावना महसूस करने का दावा किया है. हैरी दूसरों को भी ऐसा करने की सलाह देता है.
हैरी मैटाडीन हर रोज करीब 200 मिलीलीटर अपना यूरिन पीता है. रिपोर्ट के मुताबिक, हैरी के दैनिक पेय में अक्सर महीने भर पुरानी यूरिन भी होती है. उसका दावा है कि उसका यूरिन 'सुपर क्लीन' है और स्वाद भी खराब नहीं है.
उसने यह भी खुलासा किया कि वह न केवल अपने यूरिन का सेवन करता है, बल्कि मॉइस्चराइजर के रूप में उससे अपने चेहरे की मालिश भी करता है. बकौल हैरी 'यूरिन ने मुझे अपनी उम्र से बहुत छोटा बना दिया है. मेरा चेहरा युवावस्था में आ गया है.' हालांकि, हैरी के परिवार ने उसकी इस 'गंदी' आदत को कभी मंजूर नहीं किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.