6 साल से रोज अपना यूरिन पी रहा शख्स, बोला- 10 साल घटा ली मैैंने उम्र!
AajTak
शख्स का दावा है कि वो रोजाना अपना यूरिन पीता है, जिसकी वजह से उसकी उम्र 10 साल कम दिखती है. हालांकि, उसके दावे पर डॉक्टर्स को यकीन नहीं है.
एक शख्स ने अपना यूरिन पीकर अपनी उम्र थामने का दावा किया है. उसका दावा है कि वो रोजाना अपना यूरिन पीता है, जिसकी वजह से वह अपनी उम्र से 10 साल छोटा दिखता है. उसका कहना है कि ऐसा करने से वो तनाव से भी दूर रहता है.
शख्स का नाम हैरी मैटाडीन (Harry Matadeen) है. हैरी के मुताबिक, वो 2016 से ही अपना यूरिन पी रहा है.
इंग्लैंड के हैम्पशायर में रहने वाले 34 वर्षीय हैरी का दावा है कि इस विचित्र अभ्यास ने उसे अवसाद से 'ठीक' कर दिया है और उसकी उम्र को 10 साल कम कर दिया है.
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, हैरी ने 'यूरिन चिकित्सा' शुरू करने के बाद शांति और दृढ़ संकल्प की एक नई भावना महसूस करने का दावा किया है. हैरी दूसरों को भी ऐसा करने की सलाह देता है.
हैरी मैटाडीन हर रोज करीब 200 मिलीलीटर अपना यूरिन पीता है. रिपोर्ट के मुताबिक, हैरी के दैनिक पेय में अक्सर महीने भर पुरानी यूरिन भी होती है. उसका दावा है कि उसका यूरिन 'सुपर क्लीन' है और स्वाद भी खराब नहीं है.
उसने यह भी खुलासा किया कि वह न केवल अपने यूरिन का सेवन करता है, बल्कि मॉइस्चराइजर के रूप में उससे अपने चेहरे की मालिश भी करता है. बकौल हैरी 'यूरिन ने मुझे अपनी उम्र से बहुत छोटा बना दिया है. मेरा चेहरा युवावस्था में आ गया है.' हालांकि, हैरी के परिवार ने उसकी इस 'गंदी' आदत को कभी मंजूर नहीं किया.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.