
6 साल बाद दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर अजरबैजान पहुंचे रूस के राष्ट्रपति पुतिन
AajTak
अजरबैजान प्राकृतिक गैस का एक प्रमुख उत्पादक है, जिसकी तरफ कई यूरोपीय देशों ने फरवरी 2022 में यूक्रेन में संघर्ष शुरू होने के बाद रूसी आपूर्ति में भारी कमी की भरपाई के लिए रुख किया. यह नवंबर में COP29 जलवायु सम्मेलन की मेजबानी भी कर रहा है.
रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin), 18 अगस्त की शाम को अजरबैजान पहुंचे. वो दो दिन की राजकीय यात्रा पर हैं. आने के कुछ ही वक्त बाद पुतिन का अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव (Ilham Aliyev) ने बाकू में पुतिन का स्वागत किया. पुतिन और अलीयेव के बीच 19 अगस्त को आधिकारिक वार्ता होने की उम्मीद है.
एजेंसी के मुताबिक, क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन अपने अजरबैजान के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय संबंधों और 'अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय समस्याओं' पर बातचीत करेंगे. स्थानीय आधिकारिक समाचार एजेंसी Asertac ने कहा कि दोनों नेता रविवार शाम को अजरबैजानी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास पर भोजन करेंगे. रूसी एजेंसी रिया नोवोस्ती ने कहा कि सोमवार को अलीयेव और पुतिन संयुक्त दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेंगे और प्रेस को बयान देंगे.
पुतिन वर्तमान नेता के पिता हेदर अलीयेव की कब्र पर भी जाएंगे और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, जो 1993 से 2003 तक राष्ट्रपति रहे थे.
यह भी पढ़ें: कुर्स्क में अटैक, खोला अपना सैन्य दफ्तर... पुतिन के रूस में कहां तक अंदर घुसी यूक्रेन की सेना?
6 साल बाद पुतिन पहुंचे अजरबैजान
अजरबैजान प्राकृतिक गैस का एक प्रमुख उत्पादक है, जिसकी तरफ कई यूरोपीय देशों ने फरवरी 2022 में यूक्रेन में संघर्ष शुरू होने के बाद रूसी आपूर्ति में भारी कमी की भरपाई के लिए रुख किया. यह नवंबर में COP29 जलवायु सम्मेलन की मेजबानी भी कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.