![5000mAh बैटरी के साथ Vivo का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202208/vivo_y02s_-sixteen_nine.png)
5000mAh बैटरी के साथ Vivo का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
AajTak
Vivo Y02s Launched: Vivo ने अपने अफोर्डेबल स्मार्टफोन Vivo Y02s को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन में 3GB रैम के साथ 32GB की ऑनबोर्ड मेमोरी दी गई है. इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Vivo ने अपने बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस फोन का नाम कंपनी ने Vivo Y02s रखा है. इसमें ठीक-ठाक फीचर्स दिए गए हैं. ये स्मार्टफोन 5,000mAh, MediaTek Helio P35 चिपसेट और 6.51-इंच की स्क्रीन के साथ आता है. इस डिवाइस के बैक पर सिंगल कैमरा दिया गया है. इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.
Vivo Y02s के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Vivo Y02s में 6.51-इंच की वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन दी गई है. इसका डिस्प्ले HD+ रेज्योलूशन के साथ आता है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 1600×720 का है. इसमें स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है. इसके पावर बटन में इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Vivo Y02s की बॉडी राइट-एंगल फ्रेम डिजाइन के साथ आती है. इसके रियर में ग्लास जैसे मैटेरियल का यूज किया गया है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्क्रैच और फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट के साथ आता है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में सिंगल कैमरा सेंसर दिया गया है.
ये 8-मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है. हालांकि, कैमरा मॉड्यूल पर दो बंप दिए गए हैं. ये LED फ्लैश के साथ आता है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है.
इसमें 3GB रैम और 32GB की ऑनबोर्ड मेमोरी दी गई है. इसे डेडिकेटेड माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS और एक 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.