50 हजार सैलरी वालों को हर महीने कितना बचाना चाहिए? ये है फॉर्मूला... बन जाएंगे अमीर!
AajTak
New Year Saving Plan: अगर आप चाहें तो जितनी सैलरी है, उसी में से बचत कर सकते हैं. इसके लिए केवल इच्छाशक्ति और बेहतर प्लान की जरूरत होती है. आज हम आपको बचत कैसे और कितना करें, इस बारे में विस्तार से बताएंगे.
सैलरी बढ़ती गई, खर्चे भी बढ़ते गए... इसलिए अभी तक कोई सेविंग (Saving) नहीं कर पाए, देश में अधिकतर लोगों का यही बहाना होता है. इसी बहाने में साल-दर-साल बीत जाते हैं. जबकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो हमेशा कहेंगे कि अगले साल सैलरी (Salary) थोड़ी बढ़ जाएगी, तब सेविंग करेंगे. लेकिन हकीकत में ऐसा हो नहीं पाता.
यकीन मानिए, जो लोग ये रटते हैं कि सैलरी बढ़ने के बाद कुछ पैसे बचाएंगे, वो कभी नहीं बचा पाते. क्योंकि बचत के लिए सैलरी बढ़ोतरी (Salary Increase) का इंतजार कभी खत्म नहीं होता है. अगर आप चाहें तो जितनी सैलरी है, उसी में से बचत कर सकते हैं. इसके लिए केवल इच्छाशक्ति और बेहतर प्लान की जरूरत होती है. आज हम आपको बचत कैसे और कितना करें, इस बारे में विस्तार से बताएंगे.
20 हजार रुपये सैलरी वालों के लिए ये फॉर्मूला
अगर आपकी सैलरी 20,000 रुपये महीने भी है, तो आप इसमें से भी बचत कर सकते हैं. फॉर्मूला ये है कि सबसे पहले सैलरी आते ही सेविंग (Saving) के लिए निर्धारित राशि को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दें, अगर दूसरा अकाउंट नहीं है तो फिर तय कर लें कि बचत के लिए जो राशि निर्धारित है, उसे हरगिज हाथ नहीं लगाएंगे. अगर आप बचत को लेकर गंभीर नहीं हैं, तो शुरुआत में केवल अपनी सैलरी का 10 फीसद हिस्सा बचाएं. यानी शुरुआती 6 महीने तक 2000 रुपये महीने बचाएं.
वहीं आज के दौर में अधिकतर लोगों की सैलरी 50,000 रुपये के आसपास होती है. अगर आपकी भी सैलरी 50 हजार रुपये के आसपास है तो जान लीजिए आपको हर माह कितना पैसा बचाना चाहिए, और उसे कहां निवेश करें, ताकि भविष्य में वो बड़ा फंड बन सके और मुसीबत में काम आए.
अगर आप शादी-शुदा हैं, और दो बच्चे हैं. तो भी आप 50000 रुपये सैलरी में से बचत कर सकते हैं. सामान्य तौर पर प्राइवेट जॉब करने वालों को हर महीने अपनी सैलरी में से करीब 30 फीसदी राशि बचानी चाहिए. नियम कहता है कि 15 हजार रुपये हर महीने बचना चाहिए. अगर आपकी सैलरी 50 हजार रुपये महीने है और आप हर महीने उसमें से 15 हजार रुपये नहीं बचा रहे हैं तो फिर निवेश के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे, इस बारे में आपको तुरंत सोचने की जरूरत है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.