5 दिन, 5 लड़के! मुफ्त की पार्टी के लिए डेट पर जाती है लड़की, बनाया रोस्टर
AajTak
एक लड़की ने डेटिंग के लिए अजीबोगरीब नियम बनाए हैं. वह अलग-अलग पुरुषों के साथ डेट के लिए क्लब में जाती है. ताकि वह फ्री में ड्रिंक्स का लुत्फ उठा सके.
फ्री ड्रिंक्स और मुफ्त खाने के लिए एक लड़की अलग-अलग दिन अलग-अलग पुरुषों के साथ डेट पर जाती है. उन्होंने इसे 'नेटवर्क' डेटिंग स्कीम का नाम दिया है. लड़की ने वीडियो जारी कर इसके बारे में लोगों को बताया है. जिसके बाद उनकी डेटिंग का तरीका लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. उनका वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो रहा है.
अमेरिका के टेक्सास की रहनेवाली हन्ना ने सोशल मीडिया पर डेटिंग टिप से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया. हन्ना ने कहा- मेरे रोस्टर के हिसाब से अगले दो हफ्तों में मैं 5 अलग-अलग लड़कों के साथ 5 डेट पर जाऊंगी. तो इस गर्मी के सीजन के लिए मेरे पास बहुत सारे प्लान हैं, और बहुत सारे पुरुष भी, जो मेरे और मेरे दोस्तों के लिए क्लब में ड्रिंक्स खरीदेंगे.
अपने दूसरे पोस्ट में लड़की ने डेटिंग रोस्टर के बारे में डिटेल में बताया. उन्होंने लिखा- हां, मैंने अपने फोन के नोट्स ऐप में एक 'डेटिंग' नाम का फोल्डर बना रखा है. ताकि मैं डेटिंग शेड्यूल मेंटेन कर सकूं और कौन सा डेट कैसा रहा? इसका भी एक रिकॉर्ड मेरे पास रहे.
अपने नेटवर्क डेटिंग के बारे में हन्ना ने आगे बताया- मैं वैसे लड़कों के साथ ही डेट के लिए जाती हूं, जो मुझे सीरियस लगते हैं और मेरे मौजूदा स्टैंडर्ड में फिट बैठते हैं.
हन्ना ने कहा कि जो लड़के मेरे साथ डेट के लिए जाते हैं, उन्हें आउटिंग का बिल भरने के बाद फिजिकल रिलेशन की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. हन्ना ने बताया कि वह अभी बैचलर ही रहना चाहती हैं.
सोशल मीडिया पर हन्ना के इस 'नेटवर्क डेटिंग स्कीम' की काफी चर्चा हो रही है. वहीं कुछ लोग हन्ना को ट्रोल भी कर रहे हैं.
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.