
30x30 पहल के तहत FBI ने खाई कसम, एजेंसी में बढ़ाएगी महिलाओं की संख्या
AajTak
अमेरिका में FBI में महिलाओं की भागीदारे बढ़ाने का फैैसला किया गया है. 30x30 इनीशिएटिव के तहत FBI और अन्य एजेंसियों मे कसम खाई है कि वे अपने साथ और महिला लॉ इनफोर्समेंट अधिकारियों को जोड़ेगी. इस अभियान में न सिर्फ FBI, बल्कि निजी कंपनियां और शिक्षा संस्थान भी हिस्सा ले रहे हैं.
FBI ने फैसला किया है कि वह अपने साथ और महिला लॉ इनफोर्समेंट अधिकारियों को जोड़ेगी. महिला अधिकाकरियों की भर्ती करने और उन्हें पेशेवर रूप से सशक्त बनाने के लिए FBI एक अभियान में शामिल हो गई है. यह है 30x30 इनीशिएटिव और इसमें FBI और बाकी लॉ इनफोर्समेंट एजेंसियों ने कसम ली है.
इस प्रतिज्ञा के मुताबिक, 2030 तक अफसरों की भर्ती की क्लासों में महिलाओं की संख्या कम से कम 30% तक बढ़ाई जाएगी. महिला अधिकारियों की सफलता के लिए एजेंसी कल्चर और मानकों को बढ़ावा दिया जाएगा और 30x30 नेटवर्क में दूसरों के साथ उन्नति, सफलता और चुनौतियों को साझा किया जाएगा.
एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे (Christopher Wray) ने 30x30 प्रतिज्ञा लेने के एफबीआई के फैसले के बारे में कहा कि FBI यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि हमारे काम का माहौल, हमारी महिला अधिकारियों की भर्ती, विकास और उनकी उन्नति का समर्थन करे.
पूरे अमेरिका और कनाडा की कुछ लॉ इनफोर्समेंट एजेंसियों ने भी प्रतिज्ञा ली है. निजी क्षेत्र और शिक्षा संस्थान भी 30x30 इनीशिएटिव में हिस्सा ले रहे हैं. इस इनीशिएटिव को नेशनल एसोसिएशन ऑफ वूमेन लॉ एनफोर्समेंट एग्जिक्यूटिव्स और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ का पुलिसिंग प्रोजेक्ट स्पॉन्सर कर रहे हैं.
FBI के डाइवर्सिटी और इनक्लूशन ऑफिस की स्पेशल एजेंट किशा विंस्टन (Kisha Winston) का कहना है कि न्याय विभाग भी सितंबर 2022 में इस प्रयास में शामिल हुआ था, ताकि सार्वजनिक विश्वास और सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ाने के लिए प्रभावी और जवाबदेह पुलिसिंग को आगे बढ़ाया जा सके.
फिलहाल FBI में 23.2% महिला स्पेशल एजेंट हैं. आने वाले समय में एजेंट वर्गों के लिए प्रतिशत और भी बढ़ेगा. वहीं महिलाओं का करीब इतना ही प्रतिशत एफबीआई पुलिस में भी है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.