3 घंटे में 50 बार कांपी धरती, जमींदोज हो गए 1000 घर... एक के बाद एक Aftershocks ने तिब्बत को किया तबाह
AajTak
तिब्बत में 7.1 तीव्रता के भूकंप ने टिंगरी गांव में भारी तबाही मचाई, जो माउंट एवरेस्ट के करीब है. इसमें कमोबेश 100 लोगों की मौत हो गई और 1000 घर ध्वस्त हो गए. 7000 की आबादी वाले इस क्षेत्र में 3 घंटे में 50 आफ्टरशॉक्स महसूस किए गए, जिसमें कई की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
भारत के पड़ोसी तिब्बत में एक भयानक भूकंप के झटके ने कमोबेश 100 लोगों की जान ले ली. इसका केंद्र हजारों फीट ऊंचाई पर स्थित टिंगरी गांव में था, जिसे एवरेस्ट क्षेत्र का उत्तरी द्वार माना जाता है. ये गांव माउंट एवरेस्ट से 80 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई था. केंद्र तबाही का एक पैमाना भी है, जहां कम गहराई, ज्यादा तबाही का कारण बनता है. यही वजह है कि 3 घंटे के दरमियान यहां 50 बार धरती कांपी, जिसमें बड़ी तबाही मची.
तिब्बत दुनिया का सबसे ऊंचाई वाला क्षेत्र है, जो सरफेस से 13000-16000 फीट की ऊंचाई पर है. इसके एक पहाड़ी क्षेत्र होने के नाते यहां भूकंप आने से बड़ी तबाही मचने की आशंका होती है. मंगलवार सुबह 9.15 बजे दर्ज किए गए भूकंप के झटके 7.1 तीव्रता के थे. इसके बाद 3 घंटे तक 50 आफ्टशॉक्स दर्ज किए गए, जिनमें कई की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई. इससे तबाही ऐसी तबाही मची कि टिंगरी और आसपास के गांवों में सैकड़ों घर ध्वस्त हो गए.
यह भी पढ़ें: भूकंप से टूटे पहाड़, गिरी इमारतें, मलबों में बदली कॉलोनियां ... तिब्बत में तबाही की देखें 10 तस्वीरें
7000 की आबादी वाले क्षेत्र में तबाह हुए 1000 घर
बताया जा रहा है कि भूकंप के केंद्र के 20 किलोमीटर के दायरे में 27 गांव हैं, जहां कमोबेश 7000 की आबादी है. चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दायरे में 1000 घर तबाह हुए हैं. रेस्क्यू टीम आसपास के गांवों में भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, जिससे संभावित रूप से मलबों में फंसे लोगों को बचाया जा सके. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियोज में ध्वस्त बिल्डिंग, मलबे, ध्वस्त सड़कें और कारें देखी जा सकती हैं.
ल्हासा ब्लॉक में 75 साल में 21 बार आया भूकंप
दुनिया में कई भाषाएं बनीं और खत्म भी हो गईं. इस बीच प्राचीन वक्त की कई लिपियों को ठीक-ठाक पढ़ लिया गया कि उनमें क्या लिखा है, लेकिन सिंधु घाटी स्क्रिप्ट अब भी अबूझ है. हाल में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने इसे डीकोड करने वालों को बड़ा पुरस्कार देने का एलान किया. अब तक इसे समझने की सैकड़ों कोशिशें बेकार हो चुकीं.
सीलमपुर, जाफराबाद, सेंट्रल दिल्ली के वे इलाके जहां अवैध बांग्लादेशियों के छिपे होने की आशंका थी वहां दिल्ली पुलिस ने फोकस किया. इसके अलावा बाहरी दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली का काफी बड़ा इलाका भी पुलिस की कार्रवाई में शामिल था. अब तक के आंकड़ों की अगर बात करें तो पिछले एक महीने में दिल्ली पुलिस ने करीब 500 संदिग्धों के दस्तावेजों की जांच की है. जांच के दौरान अब तक 100 अवैध बंगलादेशी गिरफ्तार किए गए हैं.