3 करोड़ में बिकी 16वीं सदी की पेंटिंग... खरीदने वालों ने इसमें क्या खासियत देखी? जानें पूरी कहानी
AajTak
Himachal Pradesh: मंडी कलम की चार प्राचीन पेंटिंग्स ने मुंबई के नीलामी घर में इतिहास रच दिया. ये पेंटिंग्स सदियों पुरानी कला और संस्कृति को दर्शाती हैं. इनमें सबसे महंगी पेंटिंग 3 करोड़ रुपये में बिकी, जिसमें 16वीं सदी की राजसी महिलाओं को दर्शाया गया है. वहीं दूसरी पेंटिंग में मंडी शहर के गंधर्व जंगल वाले क्षेत्र को दर्शाया गया है, यह 85 लाख रुपये में खरीदी गई.
देश की सांस्कृतिक राजधानी छोटी काशी कही जाने वाली मंडी की सदियों पुरानी पेंटिग्स 4 करोड़ 98 लाख में नीलामी हुई हैं. यह नीलामी मुंबई के पुंडोल्स स्थित नीलामी घर में 15 नवंबर 2024 को हुई. मंडी कलम की पेंटिंग्स सदियों पुरानी हैं और मौजूदा समय में किसी संग्रहालय के अधीन थीं. संग्रहालय के माध्यम से इन पेंटिंग्स को नीलामी के लिए रखा गया. मंडी कलम की एक पेंटिंग 3 करोड़ में बिकी है, जो 16वीं सदी की है. इसमें राजसी महिलाओं को चित्रित किया गया है. दूसरी पेंटिंग 85 लाख में बिकी, जो कि 18वीं सदी की है और इसमें मंडी शहर के गंधर्व जंगल वाले क्षेत्र को चित्रित किया गया है.
इसके अलावा तीसरी पेंटिंग 80 लाख में बिकी है, जिसमें मंडी में मनाई जाने वाली होली को चित्रित किया गया है. यह पेंटिंग भी 18वीं सदी की है. वहीं चौथी पेंटिंग 28 लाख में बिकी है. इसमें एक राजकुमार और महिला को पेड़ के पास खड़ा दिखाया गया है. यह पेंटिंग 17वीं सदी की है.
वहीं पांचवीं पेंटिग मंडी के तत्कालीन राजा सिद्धसेन की है, जो 5 लाख 50 हजार रुपये में बिकी है. यह पेंटिग 18वीं सदी की है. कहा जाता है कि राजा सिद्धसेन के समय में मंडी कलम की यह शैली खूब फली फूली. उनके समय में 40 कलाकार इस शैली पर पेंटिग किया करते थे.
मंडी की प्राचीन कला का सम्मान
पिछले करीब 9 वर्षों से मंडी कलम पर काम कर रहे मंडी शहर के रहने वाले राजेश कुमार कहते हैं कि यह मंडी की उस प्राचीन कला का सम्मान है, जो शायद आज के आधुनिक युग में खो सी गई है. राजेश ने बताया कि मंडी कलम की चित्रकारी प्राकृतिक रंगों, गिलहरी की पूंछ के बालों से बनी तूलिका से और हाथों से बने कागज पर की जाती है. यह एक छोटे प्रकार की पेंटिंग होती हैं, जिसमें एक छोटे से चित्र में पूरी कहानी कहने का प्रयास किया जाता है.
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी बिसात बिछाने में लगी हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इसमें 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
मध्यप्रदेश के पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ चल रही जांच में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में मेंडोरी के जंगल में 52 किलो सोने और 10 करोड़ रुपये कैश से लदी इनोवा कार मिली थी, इस मामले में अहम जानकारियां सामने आई हैं. अब जांच एजेंसियां कार के मालिक, उसे जंगल तक ले जाने वाले और सौरभ के कनेक्शन को जोड़ते हुए साजिश की परतें खोल रही हैं.
गंगा नदी का एक नाम ब्रह्मकन्या है. परमपिता ब्रह्मा के कमंडल का जल गंगा जल ही है. उन्होंने सबसे पहले गंगा को शुचिता का वरदान दिया. सप्तऋषियों के आशीर्वाद पाने के बाद गंगा पंडिता कहलाईं. इस तरह उनका नामकरण हुआ और वह पंडितों व ज्ञानियों के समान ही पूज्य मानी गईं. इसीलिए गंगा जल से आचमन किया जाना श्रेष्ठ माना जाता है.
सब-इंस्पेक्टर कमलेंदु धर ने बताया कि हम घुसपैठ के पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इनका यहां आने का मकसद क्या था और इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोइनुद्दीन मियां, रिमोन मियां, रहीम अहमद और सुमन मियां के रूप में हुई है.