24 घंटे में दूसरी बार बंगाल में ED टीम पर अटैक! TMC नेता शंकर आद्या की गिरफ्तारी पर भड़के समर्थक, किया पथराव
AajTak
हिलाओं के नेतृत्व में आद्या के समर्थकों ने अधिकारियों को उन्हें अपने साथ ले जाने से रोकने की कोशिश की. हमारे साथ आए सीआरपीएफ कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कथित राशन घोटाले के सिलसिले में बोनगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आध्या को शनिवार तड़के गिरफ्तार कर लिया. एजेंसी ने उत्तर 24 परगना जिले के टीएमसी नेता आध्या को बोनगांव के सिमुलटोला में उनके आवास से गिरफ्तार किया. ईडी ने गिरफ्तारी से पहले शंकर आध्या और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़ी संपत्तियों की 17 घंटे तक तलाशी ली.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शंकर आद्या की गिरफ्तारी के बाद, उनके समर्थकों ने कथित तौर पर ईडी अधिकारियों के वाहनों पर पथराव किया. उन्होंने केंद्रीय एजेंसी के कर्मचारियों को आद्या को अपने साथ ले जाने से रोकने की कोशिश की. ईडी टीम के साथ चल रहे सीआरपीएफ कर्मियों को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा.
कल संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमला हुआ था
ईडी के एक अधिकारी ने कहा, 'तलाशी के साथ-साथ आध्या से पूछताछ भी की जा रही थी. उनके जवाब संतोषजनक नहीं होने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद, महिलाओं के नेतृत्व में आद्या के समर्थकों ने अधिकारियों को उन्हें अपने साथ ले जाने से रोकने की कोशिश की. हमारे साथ आए सीआरपीएफ कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया'. संदेशखाली में शुक्रवार को हुए हमले के बाद केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों पर यह दूसरा हमला था. ईडी ने बताया कि शुक्रवार को संदेशखाली में टीएमसी नेता सहजहान शेख के आवास पर छापेमारी के दौरान भीड़ द्वारा उसके वाहनों में तोड़फोड़ की गई, जिसमें उसके तीन अधिकारियों को 'गंभीर' चोटें आईं. भीड़ ने अधिकारियों के निजी सामान जैसे मोबाइल फोन और बटुए भी छीन लिए. शंकर आध्या को पश्चिम बंगाल के राज्य मंत्री ज्योतिप्रियो मल्लिक का करीबी माना जाता है, जिन्हें पिछले साल कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.
ईडी आद्या को साल्ट लेक स्थित अपने कार्यालय ले आई
टीएमसी नेता की संपत्तियों के साथ-साथ, ईडी ने उनके ससुराल वालों के आवासों, उनके सहयोगियों और उनसे जुड़ी एक आइसक्रीम फैक्ट्री की भी तलाशी ली थी. एक ईडी अधिकारी ने बताया कि दस्तावेजों के अलावा, आद्या के ससुराल वालों के घर से एजेंसी ने लगभग 8 लाख रुपये नकद जब्त किए. अपनी गिरफ्तारी के बाद शांकर आध्या ने मीडिया कर्मियों से कहा, 'मैं ईडी के साथ सहयोग करूंगा और हर संभव तरीके से उनकी मदद करूंगा'. उन्हें साल्ट लेक स्थित ईडी कार्यालय लाया गया.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.