2020 में लिखी गई राजनीतिक संकट की पटकथा, जानिए Afghanistan पर कब्जे की इनसाइड स्टोरी
Zee News
Taliban Returns In Afghanistan: पड़ोसी देश में हालात बेकाबू हैं. पुरुष डरे हैं तो महिलाएं भी खौफजदा हैं. तालिबानी टेरर तो इस बात से भी समझा जा सकता है कि अभी उसने देश में 12 साल से बड़ी लड़कियों और 40 साल से कम उम्र की विधवाओं की लिस्ट मांगी थी.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे की वजह से हालात बिगड़ रहे हैं. अमेरिकी (US) राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा, मैं अपने फैसले पर कायम हूं. मैं जानता हूं कि मेरे फैसले की आलोचना हो रही है, लेकिन जो भी हुआ सही हुआ और जनता और सैनिकों की भलाई के लिए हुआ.' बाइडेन की ये बातें सुनकर किसी को भी लग सकता है कि इस एपिसोड में अमेरिका की कोई गलती नहीं है जबकि हकीकत इसके बिल्कुल अलग है. अफगानिस्तान में आज जो भी हो रहा है उसकी पटकथा 18 महीने पहले दोहा (Doha) में लिख दी गई थी. आइये बताते हैं.More Related News