
2000 के नोट को लेकर बड़ी खबर, अब भी 21 लाख गड्डियां कहां? कल तक बैंक में इतना रिटर्न
AajTak
केंद्रीय बैंक RBI ने 19 मई 2023 को 2,000 रुपये के गुलाबी नोटों को चलन से बाहर करने के ऐलान के साथ ही कहा था कि 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2023 तक लोग अपने पास मौजूद इन नोटों को नजदीकी बैंक में जाकर जमा करा सकते हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा 19 मई 2023 को सर्कुलेशन में मौजूद 2000 रुपये के सबसे बड़े करेंसी नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान किया गया था. इसके बाद इन्हें बदलने की सुविधा देश के तमाम बैंकों में की गई और इन नोटों की वापसी के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया. अब RBI ने वापस आ चुके 2,000 रुपये के नोटों का ताजा आंकड़ा पेश करते हुए बताया है कि 31 जुलाई, 2023 तक बाजार में मौजूद 3.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के गुलाबी नोट वापस आ चुके हैं.
o
88% गुलाबी नोट वापस आए RBI ने वापस आए नोटों का डाटा पेश करते हुए बताया है कि 19 मई 2023 के बाद से 88 फीसदी 2,000 रुपये के नोट वापस आ चुके हैं. इनकी कुल वैल्यू 3.14 लाख करोड़ रुपये है. अब मार्केट में 0.42 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही बचे हैं. इससे पिछले जून महीने में रिजर्व बैंक ने जो डाटा पेश किया था. उसके मुताबिक, 2.72 लाख करोड़ कीमत के 2000 रुपये के नोटों की वापसी हो चुकी थी और 84,000 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास मौजूद थे, लेकिन एक महीने में ये आंकड़ा आधा रह गया है.
अब भी दबाए बैठे हैं 42,000 करोड़ के नोट? अब भी 42,000 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट ऐसे हैं, जो बाजार में हैं. अगर इस अमाउंट को गड्डियों के हिसाब से देखें तो 2000 रुपये के कुल 21 लाख गड्डियां अब भी सर्कुलेशन में हैं. जाहिर है कि एक गड्डी में 100 नोट होते हैं.
गौरतलब है कि बीते 31 मार्च 2023 तक देश में लगभग 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 के नोट चलन में मौजूद थे. इनमें से 31 जूलाई 2023 तक कुल 3.14 लाख करोड़ रुपये के नोटों की वापसी हो चुकी है. मई महीने में जब रिजर्व बैंक की ओर से 2,000 रुपये के गुलाबी नोटों को बंद करने का ऐलान किया था, इसके बाद इन नोटों को बैंकों के जरिए बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी की गई थी. शुरुआत में बैंकों में एकदम से भीड़भाड़ का नजारा दिखता था, लेकिन अब बैंकों में इक्का-दुक्का लोग ही इस काम के लिए पहुंचते नजर आ रहे हैं.
30 सितंबर है नोट बदलने की डेडलाइन केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के ऐलान के साथ ही कहा था कि 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2023 तक लोग अपने पास मौजूद इन नोटों को नजदीकी बैंक में जाकर जमा करा सकते हैं और इन्हें बदलवा सकते हैं. बैंकों के अलावा लोग आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में भी 2000 के नोटों को बदलने सुविधा दी है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी लोगों से अपील की थी कि निर्धारित तिथि तक अपने नोटों को बैंकों में जमा करा दें या बदलवा लें. केंद्रीय बैंक की अपील भी रंग लाती नजर आ रही है और इसका उदाहरण 88 फीसदी 2000 रुपये के नोटों का बैंकों के पास वापस आना है.

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.