20 साल के भारतीय-अमेरिकी छात्र की हत्या, हॉस्टल में साथ रहने वाला रूममेट गिरफ्तार
AajTak
अमेरिका के इंडियाना स्टेट में भारतीय मूल के एक अमेरिकी छात्र की मौत हो गई है. 20 वर्षीय वरुण मनीष छेड़ा की हत्या होने का संदेह है. इसके चलते स्थानीय पुलिस ने हॉस्टल में उसके साथ रहने वाले कोरियाई रूममेट को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.
अमेरिका के इंडियाना स्टेट में भारतीय मूल के एक अमेरिकी छात्र की मौत हो गई है. वह परड्यू यूनिवर्सिटी का छात्र था. 20 साल के वरुण मनीष छेड़ा की मौत के बारे में पुलिस को हत्या होने का संदेह है. इस संबंध में पुलिस ने हॉस्टल में उसके साथ रहने वाले कोरियाई रूममेट को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के आरंभिक आरोप के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी थी कि वरुण का शव यूनिवर्सिटी कैंपस के पश्चिमी छोर पर मौजूद मैकक्चेऑन हॉल में मिला. उसके रूममेट की पहचान जी मिन 'जिम्मी' शा के तौर पर की गई है. उसकी उम्र 22 साल है. वह साइबर सिक्योरिटी की पढ़ाई कर रहा है और कोरिया से एक इंटरनेशनल स्टूडेंट के तौर पर यहां आया है.
जिम्मी ने ही पुलिस को बुधवार को कॉल किया था और वरुण की मौत की सूचना दी थी. उसने 911 पर कॉल किया था और इसके कुछ देर बाद ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. बाद में पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई.
पुलिस ने बताया कि ऑटोप्सी की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक वरुण की मौत का कारण किसी नुकीली वस्तु से उस पर हमला करना और उससे बने घाव हैं. फॉक्स न्यूज की खबर के मुताबिक परड्यू यूनिवर्सिटी के पुलिस चीफ लीजली विएट का कहना है कि वरुण पर किया गया हमला 'बिना उकसावे' और 'नशे की हालत' में किया प्रतीत होता है.
वरुण के बचपन के एक दोस्त ने एनबीसी न्यूज को बताया कि मंगलवार रात को वो दोस्तों के साथ ऑनलाइन गेम खेल रहा और बातचीत कर रहा था. तभी अचानक उन्हें कॉल पर चीखने और चिल्लाने की आवाज आने लगी.
यूनिवर्सटी के प्रेसिडेंट मिच डैनियल का कहना है कि वरुण की मौत एक दुखद घटना है.
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन रिपोर्ट् का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा है कि अमेरिका 'ईरान के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए' इजरायल के साथ मिलकर काम कर रहा है. दावों को खारिज करते हुए ट्रंप ने कहा कि ऐसी अटकलें 'बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई' हैं.
कहा जाता है कि मिलर का व्हाइट हाउस में बड़ा रुतबा है. वह अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और नीतिगत मामलों के डिप्टी डायरेक्टर हैं. ट्रंप ने जब कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे तब वहां मिलर भी मौजूद थे. बता दें कि इस आदेश में ट्रंप ने जन्मसिद्ध नागरिकता को खत्म करने और मैक्सिको सीमा पर सख्ती करने समेत कई फैसले लिए थे.