
'15 बंधकों के बदले 1 दिन का सीजफायर...', इजरायल और हमास के बीच मध्यस्ता में जुटा कतर
AajTak
हमास के कब्जे में अब भी इजरायली नागरिक हैं. इन्हें छुड़ाने के लिए लगातार सैन्य कार्रवाई जारी है. इस बीच अब कतर ने मध्यस्थता करते हुए इजरायल की तरफ से 1 से दो दिन के सीजफायर के बदले 10-15 बंधकों को रिहा कराने के लिए हमास से बातचीत करने का प्रस्ताव दिया है.
इजरायल और हमास के बीच एक महीने से चल रही जंग में 13 हजार 500 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. इजरायल ने दावा किया है कि गाजा पट्टी के उत्तरी इलाके के हिस्से में उसकी सेना ने तकरीबन कब्जा कर लिया है. अब जमीनी अभियान में हमास के गिने चुने ठिकाने नष्ट किए जा रहे हैं. इजरायल के दावे को माना जाए तो एक महीने में इजरायल ने आधा गाजा फतह कर लिया है और अब उत्तरी गाजा में इजरायल का एंटी हमास सैनिटाइजेशन चालू है.
उधर, हमास के कब्जे में अब भी इजरायली नागरिक हैं. इन्हें छुड़ाने के लिए लगातार सैन्य कार्रवाई जारी है. इस बीच अब कतर ने मध्यस्थता करते हुए इजरायल की तरफ से 1 से दो दिन के सीजफायर के बदले 10-15 बंधकों को रिहा कराने के लिए हमास से बातचीत करने का प्रस्ताव दिया है.
सूत्रों ने एएफपी को बताया कि कतर एक या दो दिनों के सीजफायर के बदले गाजा में रखे गए 10-15 बंधकों की संभावित रिहाई के लिए इजरायल और हमास के बीच बातचीत में मध्यस्थता कर रहा है. संवेदनशीलता के कारण नाम न छापने की शर्त पर सूत्र ने बताया, "एक से दो दिन के युद्धविराम के बदले में 10-15 बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के साथ समन्वय में कतर की मध्यस्थता से बातचीत जारी है."
दरअसल, कतर हमास द्वारा पकड़े गए लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए गहन कूटनीति में लगा हुआ है. फिलिस्तीनी मुद्दे का कट्टर समर्थक रहा है और गाजा के इस्लामी शासकों हमास के साथ संचार के खुले चैनल रखता है. कतर, जो मध्य पूर्व में सबसे बड़े अमेरिकी सैन्य अड्डे की मेजबानी करता है, हमास के राजनीतिक कार्यालय की भी मेजबानी करता है और इसके स्व-निर्वासित नेता इस्माइल हानियेह का मुख्य निवास स्थान है.
कतर की मध्यस्थता से 4 नागरिक पहले भी हुए हैं रिहा
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कतर की मध्यस्थता से 2 अमेरिकी बंधकों, एक मां और बेटी और दो बुजुर्ग इजरायली महिलाओं को रिहा किया गया था. इससे पहले हमास ने कहा था कि वह बंधकों को लेकर इजराइल के साथ एक समझौते पर पहुंचने के करीब था, लेकिन इजराइल ने उस संभावना पर ब्रेक लगा दिए. इज़ अल-दीन अल-क़सम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने यह भी कहा कि हमास सभी बंधकों को तभी रिहा करेगा जब इजरायल सभी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर देगा.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.