
15 जनवरी को होने वाली UGC-NET की परीक्षा टली, त्योहार के चलते लिया गया फैसला
AajTak
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सोमवार को घोषणा की कि मकर संक्रांति और पोंगल सहित अन्य त्योहारों के कारण 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) परीक्षा स्थगित कर दी गई है.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सोमवार को घोषणा की कि मकर संक्रांति और पोंगल सहित अन्य त्योहारों के कारण 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) परीक्षा स्थगित कर दी गई है. पीएचडी में एडमिशन, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्रोफेसरों के रूप में नियुक्ति के लिए परीक्षा 3 जनवरी से 16 जनवरी तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 85 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है.
नई तारीख का ऐलान अभी नहीं NTA के निदेशक (परीक्षा) राजेश कुमार ने कहा, 'NTA को पोंगल और मकर संक्रांति सहित त्योहारों के कारण 15 जनवरी को परीक्षा स्थगित करने के लिए रिप्रेजेंटेशन मिले हैं. उम्मीदवारों के हित में परीक्षा स्थगित कर दी गई है और बाद में एक नई तारीख की घोषणा की जाएगी.' उन्होंने कहा, '16 जनवरी को परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी.'
इन विषयों की होनी थी परीक्षा 15 जनवरी को 17 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जानी थी, जिनमें जनसंचार एवं पत्रकारिता, संस्कृत, नेपाली, कानून, जापानी, महिला अध्ययन, मलयालम, उर्दू, कोंकणी, अपराध विज्ञान, लोक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और भारतीय ज्ञान प्रणाली शामिल थे.
पिछले वर्ष भी यूजीसी-नेट परीक्षा स्थगित कर दी गई थी, क्योंकि शिक्षा मंत्रालय को सूचना मिली थी कि परीक्षा में गड़बड़ी हो सकती है. NTA ने कहा कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रीशेड्यूल परीक्षा के बारे में अपडेट के लिए आधिकारिक अधिसूचनाओं पर नजर रखें.
कैसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड?
आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर लॉग ऑन करें. होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें. अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि जैसे डिटेल भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें. स्क्रीन पर दिखने के बाद एडमिट कार्ड की जांच करें और डाउनलोड करें.

किसान नेताओं और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बुधवार को सातवें दौर की बातचीत हुई. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए. पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां बैठक में उपस्थित रहे.

नागपुर में हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है. मुख्य आरोपी फहीम खान सहित 51 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है. औरंगजेब विवाद पर सियासत गरम है, जहां कुछ नेता इसे अप्रासंगिक बता रहे हैं तो कुछ इसे मराठी अस्मिता से जोड़ रहे हैं. देखें.

छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सोमवार को औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान कथित तौर पर औरंगजेब की तस्वीर पर चादर और कुछ इस्लामिक प्रतीकों को जलाने की घटना सामने आई, जिसके कारण कुछ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. इसी को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

'आयत लिखी कोई चादर नहीं जली, दोषियों को कब्र से भी खोद निकालेंगे…', नागपुर हिंसा पर बोले सीएम फडणवीस
सीएम फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि नागपुर हमेशा से शांतिप्रिय शहर रहा है, यहां तक कि 1992 के सांप्रदायिक तनाव के समय भी शहर में दंगे नहीं हुए थे. लेकिन इस बार कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर हिंसा भड़काने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.