
140 KG के लड़के के इश्क में Australia से UK आई लड़की, ट्रोलर्स के निशाने पर क्यों ये कपल, जानिए
AajTak
Sienna Keera-George Keywood Instagram Love story: 140 Kg के लड़के की ऐसी दीवानगी कि UK पहुंच गई Australia की लड़की. जी हां Social Media star इस couple की story काफी interesting है. दरअसल दो अलग देशों के रहने वाले लोग Instagram पर chat करते हैं. 6 months तक बातचीत का लंबा दौर चलता है और इस दौरान इनका प्यार परवान चढ़ता है. युवक 140 किलो का है और युवती देखने में खूबसूरत है. दोनों की इस जोड़ी को trollers ने काफी troll किया, लेकिन अब भी ये दोनों साथ हैं. दोनों का एक बहुत ही खूबसूरत बच्चा Oliver भी है. 26 साल Sienna Keera Australia की रहने वाली हैं. वहीं 27 साल के George Keywood UK में रहते हैं. जॉर्ज पेशे से actor हैं. लेकिन trollers को उनकी ये beautiful couple हजम नहीं हो रही है. दोनों ही अब TikTok पर भी काफी popular हैं. दोनों की मुलाकात Instagram पर हुई थी. इंस्टा पर दोनों की बात का दौर 6 महीनों तक चला था.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.