![11 तारीख को 11 बजकर 11 मिनट पर पैदा हुआ, 11वें जन्मदिन पर मिले 11 गिफ्ट, कैसे बना ये अजब संयोग!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/born-sixteen_nine.jpg)
11 तारीख को 11 बजकर 11 मिनट पर पैदा हुआ, 11वें जन्मदिन पर मिले 11 गिफ्ट, कैसे बना ये अजब संयोग!
AajTak
डेनियल का जन्म 11 नवंबर को हुआ. साल 2011 था और समय 11 बजकर 11 मिनट था. डेनियल ने अपने जन्मदिन को लेकर कहा- यह मेरा लकी नंबर है और इसे याद रखना आसान है. मैं इस दिन का बेसब्री से इंतजार करता हूं. यह किसी भी अन्य जन्मदिन से कहीं अधिक रोमांचक है.
एक लड़का अपने जन्मदिन को लेकर सुर्खियों में है. इसकी वजह उसके जन्म की तारीख और समय है. लड़के के जन्म के दिन से ही 11 नंबर का अजब संयोग उससे जुड़ गया. लड़के का जन्म 11 नवंबर 2011 को सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर हुआ था. बीते दिन उसने अपना 11वां जन्मदिन मनाया.
डेली मेल के अनुसार, ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर में रहने वाले इस लड़के का नाम डेनियल सॉन्डर्स (Daniel Saunders) है. अपने 11वें जन्मदिन पर डेनियल को 11 ही गिफ्ट मिले. डेनियल और उनकी मां शार्लोट दोनों ही 11 के इस आंकड़े को अपना लकी नंबर मानते हैं.
डेनियल के जन्म को लेकर शार्लोट ने बताया कि वह छह दिन बाद पैदा होने वाला था. डिलीवरी की डेट 17 नवंबर थी. लेकिन 11 नवंबर को अचानक से लेबर पेन उठा और कुछ समय बाद ही डेनियल का जन्म हो गया. इस दौरान 11 नंबर का ऐसा संयोग बना कि वह हर एक चीज में जुड़ता चला गया.
जैसे- डेनियल का जन्म 11 नवंबर को हुआ. साल 2011 था और समय भी 11 बजकर 11 मिनट था. डेनियल ने अपने जन्मदिन को लेकर कहा- 'मैं इस दिन का बेसब्री से इंतजार करता हूं. यह किसी भी अन्य जन्मदिन से कहीं अधिक रोमांचक है.'
उन्होंने आगे कहा- यह मेरा लकी नंबर है और इसे याद रखना आसान है. मेरा जन्मदिन कोई नहीं भूलता. डेनियल के साथ उसके परिवार वाले भी 11 नंबर को अपना लकी चार्म मानते हैं.
डेनियल की 41 वर्षीय मां शार्लोट स्कूल टाइम से ही 11 नंबर को भाग्यशाली संख्या मानती आ रही हैं. ऐसे में जब उनके बेटे के जन्म में 11 नंबर जुड़ा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने बेटे के 11वें जन्मदिन पर 11 ही गिफ्ट दिए.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.