108MP कैमरे के साथ Realme 8 Pro भारत में कल होगा लॉन्च, फोटोग्राफी के लिए खास
AajTak
Realme 8 और 8 Pro को भारत में कल यानी 24 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. ये कंपनी का ग्लोबल इवेंट होगा. इन दोनों में से Realme 8 Pro को 108MP कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा. ये कंपनी का पहला 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन होगा.
Realme 8 और 8 Pro को भारत में कल यानी 24 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. ये कंपनी का ग्लोबल इवेंट होगा. इन दोनों में से Realme 8 Pro को 108MP कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा. ये कंपनी का पहला 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन होगा. इन दोनों फोन्स के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में काफी जानकारियां लीक्स और टीजर्स के जरिए सामने आ चुकी हैं. Realme ने अपकमिंग 8 सीरीज फोन्स के लिए कई वीडियो और फोटो टीजर्स जारी किए हैं. रियमली 8 सीरीज के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत कल यानी 24 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होगी. इस सीरीज के तहत Realme 8 और 8 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा. फ्लिपकार्ट पर भी इस अपकमिंग सीरीज के लिए एक माइक्रोसाइट बनाया गया है. यहां बताया गया है कि पहली सेल 25 मार्च को दोपहर 12 बजे से होगी. Realme 8 Pro और Realme 8 की कीमत के बारे में बात करें तो ऐसी चर्चा है कि Realme 8 Pro की कीमत 25,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है. वहीं, Realme 8 की बिक्री 15,000 रुपये में की जा सकती है.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.