100 किलो भांग खाकर 'भंड' हुई भेड़ें, फिर हुआ ये...
AajTak
ग्रीस के एक शहर में भूख से परेशान भेड़ों के एक झुंड ने भांग के खेत चट कर डाले. खेत के किसान को समझ नहीं आ रहा कि वह भेड़ों की इस हरकत पर हंसे या फिर रोए. किसान के मुताबिक ग्रीनहाउस में आकर भेड़ों ने करीब 100 किलो भांग की फसल को चट कर लिया है.
सुनती नहीं किसी की,'भूख' शोर बहुत करती है... जी हां सही पढ़ा आपने. इंसान से लेकर जानवर तक, जब कोई भूखा हो, उसे हदें पार करते हुए देखा गया है. न यकीन हो तो ग्रीस चलिए और उन भेड़ों के झुंड को देखिये. जिन्होंने घास समझ कर भांग खा ली और फिर जैसा उन्होंने व्यवहार किया, शहर भर के लोग हैरत में पड़ गए हैं. दरअसल ग्रीस में भीषण बाढ़ आई हुई है. क्या इंसान क्या जानवर सभी इस बाढ़ से प्रभावित हैं. जैसी रिपोर्ट्स आई हैं, खाने के लिए ताज़ी घास खोजने के चक्कर में भेड़ों के एक झुंड ने भांग की फसल के बड़े हिस्से को खा लिया जिसके बाद भेड़ों ने अजीब व्यवहार करना शुरू कर दिया.
बताया जा रहा है कि अपनी भूख से बदहवास भेड़ों के झुंड ने औषधीय भांग का उत्पादन करने वाले एक ग्रीनहाउस पर हमला बोला और उसके एक बड़े हिस्से को चर लिया. भांग की इस फसल का उत्पादन करने वाले किसान के मुताबिक, पहले ही लू और डैनियल तूफान के चलते फसल बर्बाद हो गयी थी. और अब जबकि भेड़ों द्वारा बची फसल को चर लिया गया कुछ बचा नहीं है.
TheNewspaper.gr वेबसाइट के मुताबिक अल्मिरोस शहर के पास स्थित ग्रीनहाउस में 100 किलोग्राम भांग चर जाने वाला भेड़ों का ये झुंड पूर्व में मध्य ग्रीस में थिसली के बाढ़ वाले मैदानों में भोजन की तलाश करता हुआ देखा गया था. भेड़ों द्वारा फसल की इस लूट ने फसल के मालिक को हैरत में डाल दिया है.
वेबसाइट से बात करते हुए उसने कहा है कि घटना के बाद उसे ये समझ में नहीं आ रहा है कि वो भेड़ों की इस हरकत पर हंसे या फिर रोए. वेबसाइट को अपनी आपबीती बताते हुए किसान ने कहा है कि पूर्व में लू के चलते हमारा उत्पादन प्रभावित हुआ था. इसके बाद डैनियल तूफान के बाद आई बाढ़ ने फसल को नुकसान पहुंचाया. किसान के मुताबिक अभी हम संभल भी नहीं पाए थे कि भूखी भेड़ों का ये झुंड ग्रीनहाउस में घुस गया और जो बचा था उसे खा लिया. किसान के मुताबिक ग्रीनहाउस में आकर भेड़ों ने करीब 100 किलो भांग की फसल को चट कर लिया है.
भांग खाने का असर भेड़ों के इस पूरे झुंड पर हुआ है. जिसे इस झुंड के चरवाहे ने भी महसूस किया लेकिन वो ये समझ नहीं पा रहा है कि झुंड में मौजूद भेड़ें अगर अजीबोगरीब हरकतें कर रही हैं तो उसकी वजह भांग ही है. चरवाहे के मुताबिक भांग खाने के बाद भेड़ों बहुत ज्यादा 'खुश' हैं. इन्हें मस्ती करते हुए देखा जा रहा है. इन्हें अपने चारों ओर सभी चीजें सुन्दर लग रही हैं.
वहीं अगर भांग की फसल के मालिक की बातों पर यकीन करें तो मामले के बाद भेड़ें, बकरियों से ऊंची छलांग लगा रही थीं जोकि भेड़ों के स्वाभाव के विपरीत और बहुत कम ही देखने को मिलता है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.