
1 जुलाई को आ रही Toyota की ये नई SUV, Hyundai Creta को देगी कड़ी टक्कर
AajTak
टोयोटा अपनी एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की पहली झलक दुनिया को जुलाई में दिखाने जा रही है. Hyundai Creta को टक्कर देने वाली Toyota Urban Cruiser HyRyder से एक जुलाई को पर्दा उठेगा. अब तक इस कार के कुछ टीजर सामने आए हैं जिससे इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की डिटेल्स पता चलती है. जानते हैं कितनी खास होगी ये एसयूवी. साथ ही ये हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर चलने वाली कार होगी इसलिए इसका माइलेज भी जबरदस्त होगा...

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!