
शख्सियत: कैम्ब्रिज में खिलेगा पंकज
AajTak
लखनऊ के युवा कवि पंकज प्रसून 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में होने वाले कवि सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. पंकज प्रसून का चयन उनके व्यंग्य और विज्ञान मिश्रित कविताओं के आधार पर किया गया है.
अदब के शहर लखनऊ के कई युवा फनकारों ने अपने हुनर से सरहदें छोटी कर दी हैं. ऐसे ही एक युवा कवि प्रकज प्रसून को कैंब्रिज विश्वविद्यालय की ओर से काव्य पाठ के लिए बुलावा आया है. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय इंडिया सोसायटी की स्थापना देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने की थी. यह कैम्ब्रिज का सबसे बड़ा संगठन है जो भारत और कैम्ब्रिज के बीच सांस्कृतिक सेतु बनाने का कार्य कर रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में वर्चुअल माध्यम से होने वाले कवि सम्मेलन में पंकज प्रसून का चयन उनके व्यंग्य और विज्ञान मिश्रित कविताओं के आधार पर किया गया है. वह इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह कार्यक्रम कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा. कार्यक्रम का संचालन कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के एशियन और मिडिल ईस्टर्न विभाग के प्रोफेसर ऐशवर्ज कुमार करेंगे. इस कार्यक्रम में पोलैंड की कवयित्री एलिक्जा इजराइल से लडमिला केबोतेरेब और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफसर डॉ. पद्मेश गुप्ता भाग ले रहे हैं. कैम्ब्रिज में हिंदी का परचम फैलाने जा रहे पंकज प्रसून का जन्म रायबरेली के बैसवारा इलाके में सहजौरा गांव में हुआ था. इनके पिता कमलेश शुक्ल वैद्य थे. वैद्य कमलेश के पुत्र से पंकज शुक्ल का कवि पंकज प्रसून बनने का सफर काफी रोचक है. पंकज बचपन से ही डायरी में कविताएं लिखा करते थे. वर्ष 1997 में जब ये कक्षा नौ में थे तब पिता को पंकज के कविता लिखने की जानकारी हुई. इसी वर्ष जून में अपने गांव सहजौरा में पंकज ने पहली बार कवि सम्मेलन में शिरकत किया. लोगों को पंकज की रचना इस कदर भाई कि उन्होंने इन्हें मालाओं से लाद दिया. इसके बाद पंकज के पिता ने इन्हें ‘प्रसून’ नाम दिया और अब ये पंकज प्रसून कहलाने लगे. वर्ष 2000 में पंकज ने लखनऊ के कान्यकुब्ज कॉलेज में बीएससी में एडमिशन लिया. इसी वर्ष इन्होंने लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रसिद्ध हास्य कवि के.पी. सक्सेना को सुना. यहीं से पंकज को हास्य-व्यंग्य कविताएं लिखने की प्रेरणा मिली. इन्होंने के. पी. सक्सेना और गोपाल चतुर्वेदी जैसे कवियों की संगत में रहकर हास्य-व्यंग्य लेखन की विधा को समझा.
Jharkhand constable Running rule changed: झारखंड सरकार ने सिपाही भर्ती में 10km दौड़ का नियम हटाने का फैसला लिया है. पिछली बहाली के दौरान 12 से ज्यादा मौत हुई थी जिससे हड़कंप मच गया था जिसे सरकार के खिलाफ विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था. सरकार पर चुनाव से पहले आरोप लगे थे कि युवाओं को नौकरी बांटने के बजाय मौत बांटा जा रही है.

Realme Holi Sale में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. कंपनी बजट और प्रीमियम दोनों ही फोन्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस सेल को देख सकते हैं. इसमें आपको EMI पर फोन से लेकर कूपन, बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्रग्रहण के दिन होली का संयोग भी बनने जा रहा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. तो चलिए जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं. देखिए.

Vivo Upcoming Phones: वीवो भारतीय बाजार में जल्द ही नए डिवाइसेस को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के नए स्मार्टफोन्स अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी के होंगे, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी X200 Ultra और X200 Mini को लॉन्च कर सकती है.

Holika Dahan 2025 shubh muhurat: इस बार होलिका दहन 13 मार्च की रात को करीब 11.26 बजे से किया जा सकेगा. पूर्णिमा तिथि 13 मार्च यानी आज सुबह 10.36 से लेकर 14 मार्च को दोपहर 12.23 तक रहेगी. पूर्णिमा के साथ ही भद्रा काल आरम्भ हो जाएगा. जो रात 11.26 तक रहेगा. इसलिए भद्रा काल से बचते हुए 13 मार्च की रात को 11.27 के बाद होलिका दहन किया जाएगा.

Chandra Grahan 14 March 2025 Kitne baje lgega in India: 14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्रग्रहण के दिन होली का संयोग भी बनने जा रहा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. तो चलिए जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं.

Arthik Rashifal 13 मार्च 2025: कर्क राशि वालों की बैंकिंग में रुचि बढ़ेगी, आज क्या कहती है आपकी राशि?
Arthik Rashifal march 2025: कर्क राशि वालों की आज बैंकिंग में रुचि बढ़ेगी. सुख वैभव में वृदिध होगी. निसंकोच आगे बढेंगे. बड़ा सोचेंगे. धनधान्य बढ़ेगा. संपत्ति के मामले सधेंगे. व्यवसाय में प्रभावशाली बने रहेंगे. कार्य प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप रहेगा. पेशेवर चर्चा में शामिल होंगे.

बलूचिस्तान प्रांत में स्थित माता सती के 51 शक्तिपीठों में से एक हिंगलाज भवानी स्थल की देखरेख वहां के स्थानीय मुसलमान करते हैं. वे इसे बेहद चमत्कारिक स्थान मानते हैं. सुरम्य पहाड़ियों की तलहटी में स्थित यह गुफा मंदिर इतने बड़े क्षेत्र में है कि श्रद्धालु दंग रह जाते हैं. वैसे तो यह मंदिर आदिकाल से है. लेकिन इतिहास के ज्ञात स्रोतों के मुताबिक यह मंदिर 2000 वर्ष पहले भी यहीं स्थित था.