हो जाइए तैयार! iPhone 13 के साथ Apple लॉन्च करेगा यह 10 नए प्रोडक्टस, AirPods और Apple Watch भी लिस्ट में
Zee News
2021 के बचे छह महीनों में Apple कई नए प्रोडक्टस लॉन्च करने जा रहा है जिसमें iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, AirPods 3 और Apple Watch Series 7 शामिल हैं. Apple के इन प्रोडक्टस का सभी को बेसब्री से इंतेज़ार है. आइए जानते हैं मार्केट में आने वाले इन नए Apple प्रोडक्टस की खासियत...
आज के इस तकनीकी दौर में, हर व्यक्ति के पास अपने गैजेट्स हैं और उनमें से बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनके पास Apple के प्रोडक्ट्स हैं. साल 2021 आधा बीत चुका है और पिछले छह महीनों में Apple ने कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. साल के बचे छह महीनों में भी Apple अपने उपभोक्ताओं के लिए काफी सारे नए प्रोडक्ट लेकर आ रहा है. इन प्रोडक्टस में iPhone 13 सीरीज़, AirPods 3 आदि शामिल हैं. अगले महीने में Apple अपना वार्षिक समारोह आयोजित करने वाला है, जहां iPhone 13 के चार मॉडल लॉन्च किए जा रहे हैं जिसमें iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max शामिल हैं. इस सीरीज़ के फोन्स में कैमरा पिछले मॉडेल से बेहतर होगा और साथ ही इनमें एक A15 चिप होगी, जिसमें 5G सपोर्ट भी होगा. इन फोन्स का खांचा थोड़ा छोटा होगा पर इनमें फ्रन्ट कैमरा और सेंसर्स बरकरार रखे जाएंगे.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.