
'हाफ ट्रूथ, हाफ अकाउंटेबिलिटी, हाफ फेडरलिज्म...', सीता हरण प्रसंग का जिक्र कर अभिषेक बनर्जी ने सरकार को घेरा
AajTak
टीएमसी के सांसद अभिषेक बनर्जी ने लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने सीता हरण प्रसंग का जिक्र करते हुए बजट को सोने के हिरण जैसा बताया और कहा कि ये हाफ ट्रूथ, हाफ अकाउंटेबिलिटी, हाफ फेडरलिज्म की सरकार है.
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी ने लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सरकार को जमकर घेरा. अभिषेक बनर्जी ने अपने संबोधन के दौरान सीता हरण प्रसंग से लेकर फिल्म थ्री इडियट्स और उसके किरदार वायरस का भी जिक्र किया और भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को भी निशाने पर रखा. उन्होंने पिछले 10 वर्ष में पश्चिम बंगाल के विकास से संबंधित आंकड़े सदन में गिनाए और कहा कि यह बताता है कि पश्चिम बंगाल आपकी सहायता के बिना भी अपना विकास कर सकता है.
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ये सरकार हाफ ट्रूथ, हाफ अकाउंटेबिलिटी, हाफ प्रॉमिसेस, हाफ आंसर, हाफ फेडरलिज्म की सरकार है. उन्होंने रामायण के सीता हरण प्रसंग की चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से माता सीता सोने का हिरण देख भ्रमित हो गईं और जब तक हकीकत समझ पातीं, हरण हो गया. उसी तरह से जब तक लोगों को सुनहरी तस्वीर के पीछे धोखे का एहसास होता, तब तक अर्थव्यवस्था क्रोनी कैपिटलिज्म के रावणों को सौंपी जा चुकी होती है. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जनता को भ्रमित कर वित्तीय स्थिरता से दूर कर दिया गया है.
उन्होंने एनडीए की सरकार को हाफ ट्रूथ की सरकार बताते हुए कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव से पहले सरकार ने लाडकी बहिन योजना का ढिंढ़ोरा पीटा, चुनाव के बाद देखिए अब क्या कर रहे हैं. चुनाव से पहले एमएसपी की गारंटी, सबको गैस सिलेंडर देने की बात कही थी. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हकीकत ये है कि एक साल में एक करोड़ 20 लाख परिवार एक बार भी गैस सिलेंडर रीफिल नहीं करा सके. उन्होंने सरकार पर रिवर्स रॉबिनहुड का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारें अमीरों से लेकर गरीबों को देती हैं लेकिन ये सरकार गरीबों से लेकर अमीरों को दे रही है. कॉर्पोरेट टैक्स में छूट आर्थिक न्याय नहीं है.
अभिषेक बनर्जी ने हाफ फेडरलिज्म की सरकार बताते हुए कहा कि ऐसा ऐसे ही नहीं कह रहा हूं. उन्होंने बजट का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी के 12 सांसद हैं, उसकी सहयोगी जेडीयू के भी 12 सांसद हैं और वहां एनडीए की सरकार है. पश्चिम बंगाल से भी बीजेपी के बिहार के ही बराबर 12 सांसद हैं लेकिन वहां इनकी सरकार नहीं है. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बजट में बिहार का बोलबाला है लेकिन पश्चिम बंगाल को कुछ नहीं मिला है. ये बजट बंगाल विरोधी बजट है.
यह भी पढ़ें: संसद का बजट सत्र: 'जनता ने आपको टेबल तोड़ने के लिए नहीं भेजा है', विपक्ष के हंगामे पर बोले स्पीकर ओम बिरला
उन्होंने मनरेगा योजना की बकाया 7000 करोड़ की राशि का भी मुद्दा उठाया और कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में आवास के भी 8140 करोड़ रुपये पेंडिंग हैं. टीएमसी सांसद ने कहा कि हम कर्मसाथी योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं, बांग्ला बाड़ी योजना के तहत प्रदेश सरकार आवास उपलब्ध करा रही है. उन्होंने इन योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या भी बताई और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी संसद में गिनाईं और सरकार को रेल बजट समाप्त करने के लिए घेरते हुए हाफ मिनिस्टर सरकार बताया.

दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुस्लिम संगठनों ने वक्त बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता देशभर से एकत्र हुए. उनका कहना है कि यह काला कानून है और उनके धार्मिक अधिकारों का हनन करता है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन करेंगे. VIDEO

हिन्दू-मुसलमान पर तेज सियासत के बीच अब केदारनाथ मंदिर पर भी इसका साया पड़ गया है. केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की वकालत की की है. विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि कुछ गैर-हिंदू तत्व केदारनाथ धाम की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. देखिए.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फुरफुरा शरीफ यात्रा पर विवाद छिड़ गया है. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इसे तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करार दिया है. ममता इफ्तार पार्टी में शामिल होंगी. विपक्ष का आरोप है कि ममता हिंदू और मुस्लिम दोनों वोट बैंकों को साधने की कोशिश कर रही हैं. video

दिल्ली पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक नया कदम उठाया है. यूपी के 'एंटी-रोमियो स्क्वाड' की तर्ज पर दिल्ली में 'शिष्टाचार स्क्वाड' बनाया जा रहा है. हर जिले में दो ऐसे स्क्वाड होंगे, जिनका नेतृत्व एसीपी क्राइम अगेंस्ट वीमेन करेंगी. प्रत्येक स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, एक सब-इंस्पेक्टर, आठ कांस्टेबल और चार महिला पुलिसकर्मी शामिल होंगे. VIDEO

लेक्स फ्रिडमैन से चर्चा की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि मेरी ताकत मोदी नहीं 140 करोड़ देशवासी, हजारों साल की महान संस्कृति मेरा सामर्थ्य है. मैं जहां भी जाता हूं, मोदी नहीं जाता है, हजारों साल की वेद से विवेकानंद की महान परंपरा को 140 करोड़ लोगों, उनके सपनों को लेकर, उनकी आकांक्षाओं को लेकर निकलता हूं. इसलिए मैं दुनिया के किसी नेता को हाथ मिलाता हूं तो मोदी हाथ नहीं मिलाता बल्कि 140 करोड़ लोगों का हाथ होता है. तो सामर्थ्य मोदी का नहीं भारत का है.

पीएम मोदी ने पाकिस्तान की आतंक परस्त नीतियों पर करारा वार किया है. अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कहीं पर भी आतंकवाद की घटना घटती है तो कहीं न कहीं पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आता है. पीएम ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद का रास्ता छोडना होगा. देखें ख़बरें सुपरफास्ट.

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. वीएचपी और बजरंग दल ने कब्र हटाने के लिए जन अभियान शुरू किया है. लोगों से तहसील दफ्तरों में जाकर मांग करने की अपील की गई है. महाराष्ट्र सरकार भी कब्र हटाने के पक्ष में है. विपक्ष इसे इतिहास का मामला बता रहा है. छत्रपति संभाजी नगर में कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई है. देखिए VIDEO