हमास से जंग के बीच इजरायल पर ईरान का हमला, दुनिया भर के मुस्लिम देशों ने क्या कहा
AajTak
हमास और इजरायल में जारी जंग के बीच ईरान ने इजरायल पर ड्रोन्स और मिसाइलों से हमला किया है. ईरान और इजरायल के बीच इस हालिया संघर्ष पर पाकिस्तान, सऊदी अरब और तुर्की समेत दुनियाभर के मुस्लिम देशों ने प्रतिक्रिया दी है.
मिडिल ईस्ट रीजन में बढ़ते तनाव के बीच रविवार को ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया है. ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा अलग-अलग तरह के ड्रोन्स से हमले किए हैं. इनमें किलर ड्रोन से लेकर बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलें भी शामिल हैं. 'बदले' की रणनीति के तहत ईरान की ओर से इजरायल पर किए गए इस हमले पर दुनियाभर के मुस्लिम देशों ने प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल, एक अप्रैल को सीरिया में ईरान के कांसुलेट पर हमला कर दिया गया था. इस हमले में ईरान के दो जनरल समेत कुल 13 लोग मारे गए थे. इस हमले का आरोप इजरायल पर लगा था. ईरान उसी दिन से इजरायल पर हमला करने की धमकी दे रहा था.
पाकिस्तान ने क्या कहा?
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है, "मिडिल ईस्ट के हालिया घटनाक्रम पर पाकिस्तान गहरी चिंता व्यक्त करता है. 2 अप्रैल 2024 को सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमले को पाकिस्तान ने पहले ही अस्थिर क्षेत्र में एक बड़ी घटना बताया था.
हालिया घटनाक्रम कूटनीति के नाकाम होने के नतीजों को दिखाता है. यह घटनाक्रम उन 'गंभीर' स्थितियों को भी उजागर करते हैं जहां संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने की अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में असफल है. पाकिस्तान महीनों से इस रीजन में संघर्ष को कम करने और गाजा में युद्ध विराम के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों की आवश्यकता को उठाया है. मध्य पूर्व क्षेत्र में स्थिति को स्थिर करना और शांति बहाल करना बहुत जरूरी है. हम सभी पक्षों से अधिक से अधिक संयम बरतने की अपील करते हैं."
🔊: PR NO. 6️⃣1️⃣/2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣ Pakistan’s deep concern over the Ongoing Developments in the Middle East pic.twitter.com/ALIRzOBGBK
पीएम मोदी ने मार्सिले पहुंचे के बाद एक्स पर लिखा, मैं मार्सिले में उतर गया हूं. भारत की आजादी की चाह में इस शहर का खास महत्व है. यहीं पर महान वीर सावरकर ने साहसी पलायन की कोशिश की. मैं मार्सिले के लोगों और उस वक्त के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने ये मांग की कि उन्हें ब्रिटिश हिरासत में नहीं सौंपा जाए. वीर सावरकर की वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी!
हमास ने इजरायली बंधकों की रिहाई पर रोक लगा दी है. हमास प्रवक्ता अबू उबेदा ने इजरायल पर युद्धविराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया.. उन्होंने फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा लौटने से रोके जाने, गाजा में मानवीय मदद पहुंचने से रोकने और फिलिस्तीनियों पर गोलाबारी का भी आरोप लगाया. देखें दुनिया की बड़ी खबरें.