'हमारे पास EOW और CBI के आचरण को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं', बॉम्बे हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी
AajTak
हाईकोर्ट की बेंच ने कहा,
"हमारे पास जांच एजेंसियों यानी ईओडब्ल्यू और सीबीआई के आचरण को दर्शाने के लिए कोई शब्द नहीं है. हम कह सकते हैं कि हम निराश हैं." बॉम्बे हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी मंगलवार को उस समय की जब उसकी एक बेंच ने जय कॉरपोरेशन लिमिटेड (जय कॉर्प लिमिटेड) के निदेशक/प्रवर्तक आनंद जयकुमार जैन द्वारा की गई धोखाधड़ी की गतिविधियों की जांच के लिए एक एसआईटी के गठन के निर्देश दिए.
जस्टिस रेवती मोहिते-डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की बेंच ने कहा, "हमें लगता है कि EOW या CBI के पुलिस अधीक्षक द्वारा कथित अपराधों की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच नहीं होगी, और इसलिए, CBI के जोनल डायरेक्टर द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया जाना चाहिए, ताकि इस प्रकार के अपराधों की प्रभावी जांच सुनिश्चित की जा सके."
हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी
बेंच ने आगे कहा, "जांच और न्याय प्रशासन में विश्वास स्थापित करने की आवश्यकता सबसे बड़ी चिंता का विषय है. इस मामले का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर असर पड़ता है." बेंच कथित घोटाले की व्यापकता पर विचार कर रही थी, जो हजारों करोड़ रुपये का है, जिसमें कई अधिकार क्षेत्र शामिल हैं. इसमें राष्ट्रीयकृत बैंक और मॉरीशस स्थित निजी इक्विटी फंड के साथ-साथ यूएसए, ऑस्ट्रेलिया और यूएई के साथ सीमा पार लेनदेन शामिल हैं.
पीठ एक जन अधिकार कार्यकर्ता शोएब रिची सेक्वेरा की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें व्यवसायी आनंद जयकुमार जैन और उनकी फर्मों से जुड़े कथित वित्तीय कदाचार की जांच की मांग की गई थी. सिक्वेरा की याचिका में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में दर्ज कई शिकायतों का उल्लेख किया गया था, जिसमें सार्वजनिक धन की गबन, धोखाधड़ी व्यापार, मनी लॉन्ड्रिंग, और शेल कंपनियों के माध्यम से धन का राउंड-ट्रिपिंग का आरोप था. अदालत को सूचित किया गया कि 2021 और 2023 में कई शिकायतों के बावजूद, जांच एजेंसियां ठोस कार्रवाई करने में असफल रही थीं. याचिकाकर्ता का आरोप है कि ₹4,255 करोड़ की निवेशक राशि और अतिरिक्त सार्वजनिक धन को ऑफशोर खातों और शेल कंपनियों के माध्यम से जांच से बचने के लिए भेजा गया.
बेंच का अहम बयान
महाराष्ट्र के बुलढाना में चोरों ने आईडीबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ने की कोशिश की. यहां 5-6 आरोपी तड़के बोलेरो में सवार होकर पहुंचे थे, जिन्होंने एटीएम को लोहे के तार से बांधकर बाहर खींचा, इसके बाद भारी वजन के कारण वे उसे गाड़ी में लोड नहीं कर सके और मौके से फरार हो गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
Asaduddin Owaisi on Waqf Bill: असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं इस सरकार को सावधान कर रहा हूं और चेतावनी दे रहा हूं- यदि आप वर्तमान स्वरूप में वक्फ विधेयक संसद में लाते हैं और इसे कानून बनाते हैं, तो इससे देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी. इसे पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया है.