
हनीमून पर नई-नवेली दुल्हन को पता चली पति की सच्चाई, आंखों के सामने छा गया अंधेरा! तुरंत तोड़ दी शादी
AajTak
जब आप किसी व्यक्ति के साथ लंबे समय तक साथ रहते हैं और फिर एक दिन आपको यह पता चलता है कि वह आपको किसी दूसरी महिला के लिए धोखा दे रहे हैं तो यह काफी दुख भरा समय होता है, हाल ही में एक महिला भी कुछ ऐसा ही हुआ जहां उसे हनीमून पर अपने पति की सच्चाई का पता लगा.
भरोसा और प्यार किसी भी मजबूत रिश्ते की नींव होता है. प्यार में लोग एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं. लेकिन कई बार होता है जब सामने वाला इंसान आपके प्यार को समझ नहीं पाता और आपको धोखा दे देता है. गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हो या पति-पत्नी ऐसा काफी बार देखा जाता है कि एक टाइम में तो दोनों के बीच काफी प्यार था लेकिन वक्त के साथ वह किसी और को पसंद करने लगे. प्यार में धोखा मिलने पर इंसान पूरी तरह अंदर से टूट जाता है. जब आपका सबसे करीबी व्यक्ति आपके साथ धोखा करता है तो इंसान की सोचने-समझने की शक्ति ही खत्म हो जाती है. हाल ही में एक महिला ने अपनी ऐसी ही कहानी शेयर की है. महिला ने बताया कि पांच साल तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद उन्होंने शादी की और हनीमून पर पता चला कि उसका पार्टनर उसे धोखा दे रहा है. आइए जानते हैं महिला की पूरी कहानी.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.