हद बेवकूफी है! बच्चे को चलती स्कूटी पर खड़ा करके ले गए मां- बाप, बुरी तरह भड़के लोग, VIDEO
AajTak
बेंगलुरु का एक वायरल वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. वाडियो में एक शख्स स्कूटी चला रहा है और एक महिला उसकी बैकसीट पर बैठी है. लेकिन अजीब है कि बाइक पर तकरीबन 4 से 5 साल का एक बच्चा भी है जो कि साइड के फुटरेस्ट पर खड़ा है.
बीच सड़क कार या बाइक चलाते हुए लोगों की बेवकूफियों के चलते कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं. लोग हैं कि फिर भी सड़क नियमों को फॉलो नहीं करते. हाल में बेंगलुरु का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ जो कि हैरान करने वाला है. इसमें एक कपल स्कूटी पर अपने बच्चे को जिस तरह से ले जा रहा है वह जानलेवा है.
वायरल वाडियो में एक शख्स स्कूटी चला रहा है और एक महिला उसकी बैकसीट पर बैठी है. लेकिन अजीब है कि बाइक पर तकरीबन 4 से 5 साल का एक बच्चा भी है जो कि साइड के फुटरेस्ट पर खड़ा है. ये भयानक आइडिया है क्योंकि
फुटरेस्ट पर एक तरफ अधिक वजन आसानी से स्कूटी के डिस्बैलेंस होने का कारण बन सकता है. इसके अलावा बगल के वाहन से भी उसे बुरी चोट लग सकती है या फिर वह गिर सकता है और अगर बच्चा लड़खड़ाया तो स्कूटी का गिरना तय है. कुल मिलाकर भयंकर दुर्घटना हो सकती है.
@WFRising नाम की ट्विटर आईडी से इसे एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया. इसमें लिखा था- ऐसा न करें, एक पत्थर भी रास्ते में आया तो बुरी दुर्घटना हो जाएगी. बच्चा जितनी भी जिद करे इस तरह के माता पिता न बनें. वीडियो पर रिएक्ट करते हुए महादेवपुरा ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि इसपर कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने स्कूटी सवार को चालान देते हुए फोटो भी शेयर की है.
इसके अलावा भी रई लोग इसपर तेजी से रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने कहा, 'यह बहुत खतरनाक है. स्कूटर पर साइड फुट रेस्ट वजन उठाने के लिए पर्याप्त मजबूत नहीं होता है.' एक अन्य ने कहा- 'सड़क पर सर्कस दिखाने का ये आइडिया कितना बुरा और खतरनाक है'
बता दें कि हाल के महीनों में, दोपहिया वाहन सवारों द्वारा व्हीली जैसे स्टंट करने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनके वायरल वीडियो के कारण पुलिस कार्रवाई हुई है. पिछले महीने बेंगलुरु के व्यस्त होसुर रोड पर एक शख्स ने दोपहिया वाहन पर खतरनाक स्टंट किया था. जब वह व्हीली कर रहा था, तो उसके दोस्त ने स्टंट को रिकॉर्ड किया था.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.