स्वेज नहर में फंसा चीन से जा रहा विशालकाय कंटेनर शिप, समुद्र में लंबा ट्रैफिक जाम
Zee News
कंटेनर शिप के फंस जाने से लाल सागर और भूमध्य सागर के किनारों पर बड़ी संख्या में जहाजों का जाम लगा हुआ है.
काहिरा: इजिप्ट की स्वेज नहर एक विशालकाय कंटेनर शिप की वजह से ब्लॉक हो गई है. ये कंटेनर जहाज चीन से माल लेकर जा रहा था. स्वेज नहर में एवर गिवन नाम के इस विशालकाय जहाज के फंस जाने से भीषण ट्रैफिक जाम लग गया है. Awkward, now nearly 24 hours, the single lane part of the Suez Canal is still blocked by the mega container ship 'Ever Given'. बताया जा रहा है कि नियंत्रण खोने के बाद ये कंटेनर शिप फंस गई, जिससे कार्गो वेसल्स का लंबा जाम लग गया. मंगलवार सुबह स्वेज पोर्ट के उत्तर में नहर को पार करते वक्त 400 मीटर लंबा और 59 मीटर चौड़ा जहाज फंस गया. इसे निकालने के लिए बड़े पैमाने पर टग बोट्स को तैनात किया गया है. टग बोट्स जहाजों को धक्का देने के लिए होते हैं. हालांकि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस कंटेनर शिप को निकालने में कई दिनों का समय लग सकता है.More Related News