
स्पेशल ट्रेन से रूस पहुंचे किम जोंग, राष्ट्रपति पुतिन के साथ होगी बड़ी डील
AajTak
उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन (Kim Jong Un) रूस पहुंच गए हैं. उनकी विशेष ट्रेन मंगलवार को रूस पहुंच गई. किम जोंग उन की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सीक्रेट मीटिंग होनी है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह सीक्रेट मीटिंग कहां होगी. सोशल मीडिया पर ट्रेन से उतरते किम जोंग की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन (Kim Jong Un) रूस पहुंच गए हैं. उनकी विशेष ट्रेन मंगलवार को रूस पहुंच गई. रूस में किम जोंग उन की रूसी राष्ट्रपति पुतिन से सीक्रेट मीटिंग होनी है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह सीक्रेट मीटिंग कहां होगी. सोशल मीडिया पर ट्रेन से उतरते किम जोंग की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
कहा जा रहा है कि वह रूस के व्लादिवोस्तॉक शहर में पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले सोमवार को कई विदेशी एजेंसियों ने यह खबर दी थी कि उत्तर कोरिया से किम जोंग की स्पेशल ट्रेन रूस के लिए रवाना हो चुकी है.
किम जोंग उन और पुतिन की 2019 के बाद यह पहली मुलाकात होने जा रही है. किम की कोरोना के बाद यह पहला विदेशी दौरा है.
रूस और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ी नजदीकियां
नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के अधिकारी जॉन किर्बी ने 30 अगस्त को बताया था कि रूस और उत्तर कोरिया के बीच हथियारों को लेकर बात आगे बढ़ रही है, क्योंकि पुतिन अपनी 'वॉर मशीन' को बढ़ाना चाहते हैं.
यूक्रेन युद्ध की वजह से रूस पर कई सारे प्रतिबंध लगे हैं. यही वजह है कि अब हथियारों के लिए रूस, उत्तर कोरिया से हाथ मिला रहा है. उत्तर कोरिया ने पिछले साल ही रूस को रॉकेट और मिसाइलें दी थीं.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.